Delhi Water Crisis: दिल्ली में बारिश का मौसम बीतने के बाद एक बार फिर जल संकट पैदा होने के आसार बन गए हैं. हालांकि यह जल संकट राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में ही रहेगा. दरअसल दिल्ली का सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कुछ दिन के लिए बंद किया गया है. इसके चलते इस प्लांट से वाटर सप्लाई वाले इलाकों में पानी की किल्लत होने के आसार बन गए हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का संयमित इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही आम जनता को अपने पास पानी स्टोर करने की भी सलाह दी है. नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने भी लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं.

सोनिया विहार प्लांट की होगी मरम्मत
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया है कि सोनिया विहार ट्रीटमेंट प्लांट को मरम्मत के लिए बंद किया गया है. प्लांट की मरम्मत पूरी होने तक यहां से होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. डीजेबी अधिकारियों ने खासतौर पर NDMC के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत होने का अनुमान जताया है. 

किन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत
सोनिया विहार प्लांट से पानी की सप्लाई बाधित होने पर लोदी कॉलोनी, लोदी एस्टेट, खान मार्केट, तुगलक क्रिसेंट, काका नगर, दिल्ली हाई कोर्ट, ईस्ट व वेस्ट किदवई नगर, जोर बाग, बीके दत्त कॉलोनी, भारती नगर, पंडारा पार्क, कर्बला, गोल्फ लिंक, अलीगंज, पंडारा रोड, बापा नगर, लक्ष्मी बाई नगर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंदर नगर, अकबर रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, तीस जनवरी रोड, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, शाहजहां रोड और पृथ्वी राज रोड समेत इनके आसपास के इलाकों में समस्या हो सकती है.

NDMC ने दिए हैं ये इमरजेंसी नंबर
NDMC अधिकारियों ने इमरजेंसी हालात में पानी के टैंकर के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. आम जनता फोन नंबर 23743642 और 9717844584 पर कॉल कर सकती है. साथ ही NDMC के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1533 पर भी कॉल की जा सकती है. ये नंबर एनडीएमसी के काली बाड़ी मार्ग स्थित वाटर कंट्रोल रूम के हैं. NDMC अधिकारियों ने भी लोगों से पानी स्टोर करने और धैर्यपूर्वक उपयोग करने की अपील की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi water crisis due to sonia vihar water treatment plant shutdown water shortage in these area delhi News
Short Title
दिल्ली के इन इलाकों में मचेगा पानी पर त्राहिमाम, जानिए Delhi Jal Board का अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Water Supply (Representational Photo)
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के इन इलाकों में मचेगा पानी पर त्राहिमाम, जानिए Delhi Jal Board का अपडेट

Word Count
382
Author Type
Author