डीएनए हिंदी: Delhi University के कॉलेज आज यानी 17 फरवरी से खुल रहे हैं. दो साल की ऑन लाइन क्लासेज के बाद फाइनली आज बच्चे कॉलेज पहुंचेंगे लेकिन कॉलेज जाने के लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा. University ने कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं और कॉलेज में सभी स्टूडेंट्स को इनके तहत आने वाले नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

DU Reopening: Guidelines of DU to be followed

1- ऑफ लाइन क्लास अटेंड करने के लिए आने वाले हर स्टूडेंट को कॉलेज के एंट्री गेट पर वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके अलावा किसी टीचर या दूसरे स्टाफ के कहने पर भी सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

2- कॉलेज खुलने के बाद कोविड केस में उछाल न आए इसलिए दिल्ली से बाहर से आने वाले बच्चों को तीन दिन खुद को क्वारंटीन करना होगा.

3- मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. कोई भी स्टूडेंट इन नियमों को अनदेखा नहीं कर सकता.

4- कॉलेज की जिम्मेदारी होगी कि कैंपस और क्लास अच्छे से सैनिटाइज की गई हों. इसके अलावा साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए.

5- हॉस्टल का कमरा अलॉट करने में टाइम लग सकता है. ऐसे में स्टूडेंट जल्दबाजी न करें और यूनिवर्सिटी के साथ कोऑपरेट करें.

6- कॉलेज में भीड़ लगाने या बड़े ग्रुप बनाकर बैठना मना होगा. 

बता दें कि Delhi Disaster Management Authority, DDMA से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉलेज खोलने का फैसला लिया था. 

ये भी पढ़ें:

1- Delhi University: आज से खुलेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, क्या है कॉलेजों की तैयारी?

2- स्थापना दिवस पर Delhi Police का बदला लोगो, जानें क्या है इसमें खास

Url Title
Delhi University reopening university has issued guidelines for students to be followed
Short Title
DU Reopening: कॉलेज जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, कहीं गेट से न लौटना पड़े वापस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DU Reopening Guidelines
Caption

DU Reopening Guidelines

Date updated
Date published
Home Title

Delhi University Reopening: कॉलेज जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, कहीं दरवाजे से न लौटना पड़े वापस