डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई अन्य नेताओं के साथ ट्रेन से राजस्थान के उदयपुर जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने इसके लिए एक ट्रेन के दो डिब्बे बुक किए हैं क्योंकि राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता 13 मई से 15 मई तक चिंतन शिविर सत्र में शामिल होने के लिए उदयपुर की यात्रा करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि गांधी ने सोमवार शाम यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में ट्रेन से उदयपुर जाने की अपनी योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गांधी ने यह पार्टी नेताओं पर छोड़ दिया कि वे चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए वहां कैसे जाएंगे.

पढ़ें- Congress Worker's को सोनिया गांधी का संदेश

सूत्रों ने कहा कि जयराम रमेश और विवेक बंसल जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित 50 से अधिक नेता ट्रेन से उदयपुर जाएंगे. ट्रेन से यात्रा करने की यह योजना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ट्रेन से कानपुर की यात्रा करने के कुछ समय बाद आई है.

पढ़ें-  महंगाई से राहत के लिए सरकार हर देशवासी को देगी 30 हजार रुपये?

सूत्रों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों के सामने कांग्रेस नेताओं की ‘‘आम आदमी’’ की छवि पेश करना है. कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करने को लेकर अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रही है. इस शिविर में पार्टी के कुल 422 नेता हिस्सा लेंगे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Delhi to Udaipur Train Indian Railway Rahul Gandhi Congress Chintan Shivir
Short Title
Train से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी, 13 मई से शुरू होगा कांग्रेस का चिंतन शिवर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/INCIndia)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/INCIndia)

Date updated
Date published