डीएनए हिंदी: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो गई है. रविवार से आम लोगों को भी ट्रेड फेयर में एंट्री मिलनी शुरू हो गई है. उम्मीद है कि मेला देखने 1,00,000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं. पहले ही दिन रविवार होने की वजह से बंपर भीड़ हो सकती है.
हर गेट पर 4 से 6 चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं. बेसमेंट में कई अलग चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं. प्राइवेट गाड़ियों से आ रहे लोगों को बेसमेंट में चेकिंग के बाद प्रगति मैदान में एंट्री मिलेगी.
क्या होगा ट्रेड फेयर में खास?
ट्रेड फेयर में दुनियाभर की अलग-अलग संस्कृतियों की झलक दिखेगी. यहां खिलौनों से लेकर हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे. यहां अचार से लेकर मसाले तक बिकेंगे. ये ट्रेड फेयर आपके लिए बेहद खास है.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Final Live: वर्ल्ड कप खिताब के लिए आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई ने की फाइनल की खास तैयारियां
किन रूट्स पर मिलेगी एंट्री?
गेट 1 और 4 भैरव मार्ग.
गेट 6 और 10 मथुरा रोड.
गेट नंबर 10 सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के बराबर में है.
कितना है टिकट प्राइस?
यह मेला 27 नवंबर को खत्म होगा. 19 से 27 नवंबर तक जनरल पास की कीमत 1,800 रुपये है.
क्या है एंट्री का समय
सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक.
शटल सर्विस का उठाएं लाभ
अगर आप मेट्रो या बस से आ रहे हैं तो प्रगति मैदान तक सीधे पहुंच सकते हैं. यह फ्री सर्विस है. इंद्रप्रस्थ डिपो और मेट्रो स्टेशन, ITO और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक शटल सर्विस चलेगी. प्रगति मैदान कैंपस में इलेट्रिक वाहन चलेंगे.
कहां गाड़ी करें पार्क?
भैरव मार्ग पर पार्किंग की सुविधा है. बेसमेंट आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं. प्रथम तल पर गेस्ट गाड़ी पार्क कर सकते हैं. गाड़ी पार्क करने का शुल्क 100 रुपये है. यहां आप 24 घंटे तक गाड़ी पार्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर फाइनल में खेलेंगे आर अश्विन तो कौन होगा टीम से बाहर? जानें कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
कहां से खरीदें टिकट
रेड लाइन- न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला.
येलो लाइन- समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, जी.टी.बी नगर, विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, आईएनए, हौज खास, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम.
ब्लू लाइन- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़.
ब्लू लाइन- वैशाली, कौशांबी, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार.
ग्रीन लाइन- मुंडका, पंजाबी बाग, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
वायलेट लाइन- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, एस्कॉर्ट मुजेसर.
पिंक लाइन- सरोजिनी नगर, मयूर विहार फेज-1, मजलिस पार्क, वेलकम, शिव विहार.
मजेंटा लाइन- जनकपुरी पश्चिम, मुनिरका, बॉटनिकल गार्डन.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन - द्वारका सेक्टर 21.
ऑनलाइन कहां खरीदें टिकट?
अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो www.insider.in/iitf-2023-nov14-2023/event पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रेड फेयर घूमना चाहते हैं, टिकट से लेकर पार्किंग तक,जानिए हर डिटेल्स