डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बीते 8 दिनों के भीतर 5 कैदियों की मौत हो गई है. जेल प्रशासन का दावा है कि मौत प्राकृतिक वजह से हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि तिहाड़ जेल में पिछले 8 दिनों में पांच कैदियों की मौत हो गई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, 'सभी मौतें प्राकृतिक वजहों से हुई लग रही हैं. सीआरपीसी की धारा 176 के तहत एक मजिस्ट्रेट जांच (Magisterial Probe) शुरू की गई है.'

दरअसल तिहाड़ जेल में अंडरट्रायल कैदी की सं‌दिग्ध हालत में मौत हो गई थी. वह अपने बैरक में बेहोशी की हालत में मिला था. कैदी को जेल के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घो‌षित कर ‌दिया गया. पु‌लि‌स ने शव को पोस्टमार्टम के ‌लिए भेज ‌दिया है. मामले की न्या‌यिक जांच की जा रही है. पु‌लिस अधिका‌रियों का कहना है‌ ‌कि उसके शरीर पर चोट के ‌निशान नहीं है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम ‌रिपोर्ट से होगा.

इन राज्यों में लगी Christmas और New Year Party पर पाबंदी, यूपी में नाइट कर्फ्यू

अंडर ट्रायल कैदी पर क्या लगे थे आरोप?

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह अंडरट्रायल कैदी के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली थी. मृतक की पहचान ‌विक्रम उर्फ ‌विक्की(38 ) के रूप में हुई है. विक्रम पर झपटमारी, चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. वह जेल नंबर तीन में बंद था. जेल स्टाफ तुरंत उसे जेल के अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घो‌षित कर ‌दिया. तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया ‌कि मामले की न्या‌यिक जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुता‌बिक एक्शन लिया जाएगा. 

कैसे  हुई कैदियों की मौत?

दिल्ली पुलिस से डीजी (जेल) संदीप गोयल ने कहा, 'जेल में हुई ये मौतें अलग-अलग बैरक में हुई हैं. मौत किसी भी किस्म की हिंसा की वजह से नहीं हुई है. कैदियों की मौत की वजह सामान्य है. उनकी मौत बुढ़ापा और दूसरे स्वास्थ्य कारणों की वजह से हुई है. नियम के मुताबिक मजिस्ट्रेट स्तर पर इसकी जांच शुरू की जाएगी.

(दिल्ली से नीरज गौड़ की रिपोर्ट.)
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand में चुनाव से पहले Harak Singh की बगावत, अपनों की 'नाराजगी' से कैसे निपटेगी BJP?
Atrangi Re Review: सारा-धनुष और अक्षय की 'चकाचक' लवस्टोरी में है जबरदस्त ट्विस्ट, 'गर्दा उड़ा दिए' Anand L Rai

Url Title
Delhi Tihar Jail Five inmates die 8 days magisterial probe ordered
Short Title
तिहाड़ जेल में बीते 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत, जांच के आदेश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tihar Jail (File Photo-PTI)
Caption

Tihar Jail (File Photo-PTI)

Date updated
Date published