Kashmiri Terrorist Arrested in Delhi: दिल्ली में छिपकर कश्मीरी आतंकियों के लिए फंड जुटाने की साजिश का खुलासा हो गया है. यह खुलासा दिल्ली पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) के जॉइंट सीक्रेट ऑपरेशन ने किया है, जिसमें दिल्ली में छिपकर फंड जुटाने वाले कश्मीरी आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह व्यक्ति ही दिल्ली में रहकर पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं से कॉन्टेक्ट में रहता था और वहां से हवाला आदि के जरिये आने वाले पैसे को जम्मू-कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठनों तक पहुंचाने का काम कर रहा था. इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता माना जा रहा है.
श्रीनगर का रहने वाला है पकड़ा गया आतंकी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूरी तरह गुप्त रखे गए ऑपरेशन में परवेज अहमद खान उर्फ पीके को गिरफ्तार किया गया है. मूल रूप से श्रीनगर के बेमिना इलाके की फारूक कॉलोनी निवासी परवेज के कई अन्य नाम भी हैं. उसे शेख तजामुल इस्लाम और खालिद के नाम से भी पहचाना जाता है. वह पहले से ही FIR संख्या 02/2024 के तहत वॉन्टेड था और उसकी तलाश चल रही थी.
कश्मीर पुलिस ने दी सूचना, दिल्ली पुलिस ने किया ऑपरेशन
कश्मीर पुलिस की CIK को परवेज के दिल्ली में छिपकर फंडिंग जुटाने की सूचना अपने इंटेलिजेंस से मिली थी. यह इंटेलिजेंस दिल्ली पुलिस को दी गई. इसके बाद CIK हेडक्वार्टर ने दिल्ली पुलिस की मदद से परवजे की टेक्निकल और फिजिकल सर्विलांस शुरू कराई ताकि उसके छिपने के ठिकानों का रियल टाइम सूचना मिल सके. इसके बाद उसे मौका मिलते ही गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी श्रीनगर की अदालत से परवेज के खिलाफ जारी वारंट के आधार पर की गई. गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली से श्रीनगर ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड दिल्ली की एक कोर्ट से ले लिया गया है. श्रीनगर ले जाकर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आतंकियों के लिए फंडिंग और रसद जुटा रहा था परवेज
CIK की जांच में मिले सबूतों के मुताबिक, परवेज दिल्ली में रहकर पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों से संपर्क में था. वहां से वह कश्मीरी आतंकियों के लिए फंडिंग और रसद जुटाता था और उसे कश्मीर भेज देता था. LoC से यह पैसा अलग-अलग तरीकों से भारत आता है, जहां से इसे आतंकी संगठनों तक पहुंचाने के लिए खास कूरियर तैनात किए जाते हैं. परवेज इस नेटवर्क की अहम कड़ी था. इसी कारण उसकी गिरफ्तारी को बेहद खास माना जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representational Image
Delhi में छिपकर कश्मीरी आतंकियों के लिए जुटा रहा था Terror Funding, पकड़ा गया तो खुला ये बड़ा राज