डीएनए हिंदीः साउथ दिल्ली पुलिस ने एक रिटायर्ड आईएएस (IAS) और उसके बेटे को ग्रेटर कैलाश में हिट एंड रन और हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिटायर्ट आईएएस का नाम पी सुंदरम और बेटे का नाम राजा सुंदरम बताया जा रहा है. हिट एंड रन की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई. 

यह भी पढ़ेंः Faridabad: मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्या है मामला  
मामला 8 फरवरी का बताया जा रहा है. घटना के समय दोनों कार में मौजूद थे. तभी इनकी कार की चपेट में एक शख्स आया. हादसे के बाद यह करीब 400 मीटर तक उसे घसीटते ले गए और उसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल के पास से गिरफ्तार किया गया. रिटायर्ड आईएएस का बेटा वकालत की पढ़ाई कर रहा है. दोनों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है. इसमें आईपीसी की धारा 307, 308 और 212 लगाई गई है. गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, हालांकि, इनको अब जमानत मिल गई है.

यह भी पढ़ेंः Ashish Mishra को लखीमपुर खीरी केस में मिली जमानत, 8 पॉइंट्स में समझें पूरा घटनाक्रम

हादसे के बाद हुए थे फरार 
युवक को घसीटकर पहले दोनों ने घायल किया. फिर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया था. घायल युवक की पहचान 37 वर्षीय आनंद विजय मंडेलिया के तौर पर हुई थी. जानकारी के मुताबिक हिट एंड रन की यह घटना आठ फरवरी की शाम करीब छह बजे की है. ग्रेटर कैलाश बी-92 के पास यह कांड हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घायल आनंद विजय मंडेलिया मिले, जिन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद ही आरोपी की पहचान हो गई थी.

Url Title
Delhi Retired IAS and son arrested in hit ant run incident captured in CCTV
Short Title
Delhi: हिट एंड रन में रिटायर्ड IAS और बेटा गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई घटना 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Retired IAS and son arrested in hit ant run incident captured in CCTV
Caption

Delhi Retired IAS and son arrested in hit ant run incident captured in CCTV

Date updated
Date published
Home Title

Delhi: हिट एंड रन में रिटायर्ड IAS और बेटा गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई घटना