डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने हड़ताल (Strike) खत्म करने का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने कहा कि डीसीपी (DCP) और ज्वाइंट ​कमिश्नर ऑफ पुलिस से मीटिंग में बताया गया है कि प्राथमिकी (FIR) वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी राज्यों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के साथ बैठक में फैसला लिया गया. डॉक्टर शुक्रवार को 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं.

नेशनल एलिजिबिलिट कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया (Council Process) नहीं शुरू होने की वजह से रेजिडेंट डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

देश में Omicron का आंकड़ा 1200 पार, 374 हुए ठीक, Corona से 220 की हुई मौत

Doctors Protest.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि EWS (आर्थिक कमजोर वर्ग) और OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में फास्ट सुनवाई हो और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराई जाए.

Counseling Process में क्यों हो रही है देरी?

ओबीसी और EWS रिजर्वेशन को लेकर NEET PG काउंसलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सरकार ने NEET PG में 27 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को देने का फैसला लिया था, जिसे कुछ मेडिकल छात्रों ने चुनौती दी है. प्रदर्शनकारियों ने NEET PG में EWS और OBC वर्ग को आरक्षण की वैधता को चुनौती दी है.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कम आय वर्ग की परिभाषा में 8 लाख रुपए तक सालाना आय के लोगों को रखना मनमाना फैसला है. इस मुद्दे पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. , जिसमें सभी मुद्दों को रखा गया था. हालांकि, सरकार की प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं थी.

(इनपुट: सुमित कुमार)

यह भी पढ़ें-
सपा MLC और इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के घर आयकर का छापा, लॉन्च किया था समाजवादी इत्र
Omicron से लड़ाई: रूस की Sputnik Light Vaccine को जल्द मिल सकती है मंजूरी

Url Title
Delhi Resident Doctors Strike And AIIMS Meeting FIR
Short Title
दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, कैसे बनी बात?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Resident Doctors Association.
Caption

Resident Doctors Association.

Date updated
Date published