डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली-NCR में गुरुवार को भी दोपहर में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण तापमान नीचे आ गया है. गुरुवार को बेहद तेज तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश ने दिल्ली और आसपास के इलाकों को अपनी जद में ले लिया, जिससे दिन में ही अंधेरे जैसा माहौल बन गया. बेहद तेज बारिश के कारण दोपहर तक चिलचिलाती गर्मी वाला मौसम अचानक पारा गिरने से ठंडा हो गया. मौसम में खराबी का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी दिखाई दिया. एकतरफ सड़कों पर जलभराव से जगह-जगह जाम की स्थिति रही तो तेज हवाओं और बेहद कम विजिबिलटी के कारण दिल्ली आ रही कम से कम डेढ़ दर्जन फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर और देहरादून के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम एजेंसियों ने अगले तीन से चार दिन तक दिल्ली का मौसम खराब रहने और आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

लखनऊ-जयपुर भेजी गईं फ्लाइट्स

दिल्ली में खराब मौसम के कारण बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. ANI के मुताबिक, 8-8 फ्लाइट्स को लखनऊ और जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के निर्देश दिए गए, जबकि एक फ्लाइट को देहरादून एयरपोर्ट पर भेजा गया है. इससे पहले बुधवार को भी 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया था.

18 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

IMD के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को औसत न्यूनतम तापमान शाम 6 बजे तक 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री रहा है. मौसम में सर्दी की झलक दिखाई देने से लोग दोबारा गर्म कपड़े पहनते दिखाई दिए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन यानी शुक्रवार-शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के एरिया में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी ऐसा ही अनुमान जताया है. स्काईमेट  के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार रात को भी बारिश और तूफान की संभावना है. इसके बाद शुक्रवार दोपहर तक थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन शाम के समय फिर से बारिश और तूफान का सामना करना पड़ सकता है. एजेंसी ने शुक्रवार रात को भी बारिश होने के आसार जताए हैं. साथ ही कहा है कि शनिवार को भी मौसम खराब रहेगा. 

मार्च में सामान्य से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई बारिश

IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस साल मार्च के दौरान सामान्य से करीब 15 मिलीमीटर ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में 19.1 मिलीमीटर तक अधिकतम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन इस बार अब तक 34 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi Rain updates temperature went down 17 flight diverted to lucknow jaipur and dehradun due to bed weather
Short Title
दिल्ली से 17 फ्लाइट भेजनी पड़ीं लखनऊ-जयपुर, अगले दो दिन भी होगी झमाझम बारिश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Rain Forecast
Caption

Delhi Rain Forecast: मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी झमाझम बारिश के आसार जताए हैं.

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Rain Updates: दिल्ली से 17 फ्लाइट भेजनी पड़ीं लखनऊ-जयपुर, अगले दो दिन भी होगी झमाझम बारिश