डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली-NCR में गुरुवार को भी दोपहर में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण तापमान नीचे आ गया है. गुरुवार को बेहद तेज तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश ने दिल्ली और आसपास के इलाकों को अपनी जद में ले लिया, जिससे दिन में ही अंधेरे जैसा माहौल बन गया. बेहद तेज बारिश के कारण दोपहर तक चिलचिलाती गर्मी वाला मौसम अचानक पारा गिरने से ठंडा हो गया. मौसम में खराबी का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी दिखाई दिया. एकतरफ सड़कों पर जलभराव से जगह-जगह जाम की स्थिति रही तो तेज हवाओं और बेहद कम विजिबिलटी के कारण दिल्ली आ रही कम से कम डेढ़ दर्जन फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर और देहरादून के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम एजेंसियों ने अगले तीन से चार दिन तक दिल्ली का मौसम खराब रहने और आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 30, 2023
(Visuals from Ring Road) pic.twitter.com/R5mz9M00Zp
लखनऊ-जयपुर भेजी गईं फ्लाइट्स
दिल्ली में खराब मौसम के कारण बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. ANI के मुताबिक, 8-8 फ्लाइट्स को लखनऊ और जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के निर्देश दिए गए, जबकि एक फ्लाइट को देहरादून एयरपोर्ट पर भेजा गया है. इससे पहले बुधवार को भी 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया था.
17 flight diversions reported as of now due to bad weather in Delhi - eight each to Lucknow and Jaipur and one to Dehradun.
— ANI (@ANI) March 30, 2023
18 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
IMD के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को औसत न्यूनतम तापमान शाम 6 बजे तक 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री रहा है. मौसम में सर्दी की झलक दिखाई देने से लोग दोबारा गर्म कपड़े पहनते दिखाई दिए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन यानी शुक्रवार-शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के एरिया में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी ऐसा ही अनुमान जताया है. स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार रात को भी बारिश और तूफान की संभावना है. इसके बाद शुक्रवार दोपहर तक थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन शाम के समय फिर से बारिश और तूफान का सामना करना पड़ सकता है. एजेंसी ने शुक्रवार रात को भी बारिश होने के आसार जताए हैं. साथ ही कहा है कि शनिवार को भी मौसम खराब रहेगा.
Delhi | Yesterday’s rain was due to a western disturbance. In the coming 2 days, in whole north-west India including western Himalaya region, there is possibility of rainfall, thunderstorm & hailstorm. The temperatures all over India is normal and no possibility of heatwave as of… pic.twitter.com/57B195thnZ
— ANI (@ANI) March 30, 2023
मार्च में सामान्य से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई बारिश
IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस साल मार्च के दौरान सामान्य से करीब 15 मिलीमीटर ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में 19.1 मिलीमीटर तक अधिकतम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन इस बार अब तक 34 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rain Updates: दिल्ली से 17 फ्लाइट भेजनी पड़ीं लखनऊ-जयपुर, अगले दो दिन भी होगी झमाझम बारिश