Delhi Rain: दिल्ली-NCR में शुक्रवार को दिन छिपते ही जमकर बारिश हुई है. दिल्ली से नोएडा तक कई इलाकों में तूफानी हवाओं के बीच कहीं हल्की और कहीं तेज बौछारों ने सभी को भिगो दिया है. इससे अचानक बदले मौसम का असर हरियाणा और राजस्थान में भी दिखाई दिया है. जहां कई इलाकों में बारिश के साथ ही ओलों की भी बरसात हुई है, जिससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. मौसम की इस पलटी का असर तापमान पर भी पड़ा है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण हवा में ठंडक बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में शनिवार शाम से मौसम के सामान्य होने का अनुमान जताया है. हालांकि न्यूनतम तापमान में 3 मार्च तक गिरावट जारी रहेगी. इसके बाद मौसम फिर से गर्म होना शुरू हो जाएगा.

दिल्ली में कल भी हो सकती है तेज बारिश
दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को हुई बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है. इससे कई जगह ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बनी है. IMD का अनुमान है कि शनिवार (1 मार्च) को भी कई जगह तेज बारिश हो सकती है और आंधी तूफान चल सकते हैं. इससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी. 

हरियाणा में पहले से जारी था येलो अलर्ट
हरियाणा में मौसम विभाग ने पहले ही मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. शाम होते ही अचानक मौसम पलटा और तूफानी हवाएं चलने लगीं. इसके बाद जगह-जगह बारिश हुई है. करनाल में ओले पड़ने की सूचना है. तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को पूरे राज्य में नुकसान हुआ है. इससे गेहूं उत्पादन प्रभावित हो सकता है. बारिश के कारण मिट्टी नर्म होने के बाद चली हवाओं से फसल जमीन पर लेट गई है, जिससे दाने खराब होने के भी आसार हैं.

राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
राजस्थान में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई है और ओले भी बरसे हैं. खासतौर पर चुरू जिले में बड़े-बड़े ओले गिरे हैं, जिनसे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. गेहूं की फसल अधिकतर इलाकों में पकने के करीब थी, जो तूफानी हवा और ओलावृष्टि के कारण खराब हो गई है. गेहूं के अलावा सरसों, जौ, चने और मेथी की फसलों को भी नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से फसल को पहुंचे नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Delhi Rain updates delhi ncr seen rain with strong winds hailstorm in karnal haryana delhi weather update read IMD weather News
Short Title
दिल्ली में दिन छिपते ही झमाझम बारिश, हरियाणा में पढ़े ओले, तापमान पर होगा ये असर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Rain
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में दिन छिपते ही झमाझम बारिश, हरियाणा में पड़े ओले, तापमान पर होगा ये असर

Word Count
444
Author Type
Author