डीएनए हिंदी: Latest Rain Update- दिल्ली में अगस्त के बाद सितंबर का पहला पखवाड़ा भीषण गर्मी में गुजरा है. राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने पलटी मारी थी और बारिश देखने को मिली थी. इसके बाद शनिवार को भी सुबह से ही बार-बार हो रही रिमझिम बारिश की बूंदों ने दिल्ली-NCR के मौसम को मस्ताना बना दिया है. बारिश के कारण तापमान में कमी आने से गर्मी में राहत मिली है, जिसने 14 सितंबर को ही अपना 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का ताजा अनुमान जारी किया है, जिसमें अगले पांच दिन तक दिल्ली-NCR में बार-बार हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने इस बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की भी संभावना जताई है.
Spell of intense #rain over #Faridabad. #Kaithal, #Kurukshetra, #Jind, #Rewari, #Dausa, #Jhunjhunu and parts of NE #Rajasthan as well as #Delhi may witness passing #showers. #DelhiRains @SkymetWeather @JQT_web3vc pic.twitter.com/fgX1IX3plF
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) September 16, 2023
शनिवार सुबह तक बरस चुका था 0.6mm पानी
IMD के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 0.6mm बारिश दर्ज की गई थी. शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और फिर से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में 18 सितंबर तक लगातार रिमझिम बारिश अलग-अलग इलाकों में देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. इसके बाद भी 20 सितंबर तक बारिश का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान राजधानी का मौसम सुहाना बना रहेगा और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति वाली हवाओं के कारण उमस भी ज्यादा नहीं होगी.
Delhi's scorching heat gets a break as rain arrives! 🌧️ Minimum temp at 26.9°C, 2 notches above average. 0.6 mm of rain in 24 hrs. Expect more cloudy skies and light rain today. AQI: 84 (Moderate). Stay cool, Delhiites! 😎 #DelhiWeather #RainRelief pic.twitter.com/x3vkhuNptq
— Delhi Matters (@delhi_matters) September 16, 2023
उत्तराखंड-हिमाचल में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 18 सितंबर को बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान हल्की और मध्यम स्तर की बारिश पूरे उत्तर-पश्चिम भारत यानी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर में देखने को मिलेगी. साथ ही कुछ जगह तूफानी हवाएं भी चलने के आसार हैं.
दिल्ली की बारिश#Delhi_Rain pic.twitter.com/8MVbOprCO8
— Sanatanii (@Sanatanii_) September 16, 2023
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बरसेगा 30 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. अनुमान है कि गुजरात और उससे सटे इन राज्यों के इलाकों में 30 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, पहले ही भारी बारिश के कारण जबरदस्त बाढ़ से जूझ रहे मध्य प्रदेश में 18 सितंबर तक और ज्यादा भारी बारिश होगी. खासतौर पर पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश के कारण हालात काबू से बाहर हो सकते हैं. महाराष्ट्र में उत्तरी कोंकण और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 16 और 17 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है. गुजरात में 16 से 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं. जबकि राजस्थान के दक्षिण पूर्वी इलाके में जमकर पानी बरस सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rain: दिल्ली NCR में सुबह से हो रही बारिश, जानिए कितने दिन तक बरसेंगे बादल