डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में लोग पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी. आज सभी को बारिश ने राहत दी है. हीटवेव का टॉर्चर झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए बारिश राहत की बहार लेकर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में अगले दो से तीन घंटे तक बारिश हो सकती है जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले दो घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. इनमें आईजीआई एयरपोर्ट, लोधी रोड, कनॉट प्लेस, आईटीओ, लाल किला और एनसीआर (छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद) हांसी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, शामिल हैं.
'लड़कियां होटल में हनुमान आरती करने नहीं जातीं' हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष के विवादित बोल
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, इगलास, सिकंदरा राव (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान) में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश के बाद मौसम के अनुमान की बात करें तो 21 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं.
Heatwave Alert: अगले 2 दिन पड़ सकते हैं जान पर भारी, एक बार जरूर पढ़ लें गर्मी को लेकर ताजा चेतावनी
Dwarka, Delhi #rain #DelhiRains pic.twitter.com/SNirB3tBPM
— sunshine (@tenderheart_525) April 20, 2023
A little rain ☔ a little respite from the heat 🥵#Delhi #CitizenKamath pic.twitter.com/JX9ffxkfGO
— Nikhil Kamath (@citizenkamath) April 20, 2023
Hailstorm and rain in delhi pic.twitter.com/X9dY3X6maF
— Mrs Malik (@ruchimalik20) April 20, 2023
Today's delhi rain be like:- pic.twitter.com/wAZMRfd8XF
— RAHUL TANWAR (@0k_Rahul) April 20, 2023
बता दें कि दिल्ली की गर्मी से बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और लोगों ने अपनी खुशियां ट्विटर पर शेयर करते मिले जुले रिएक्शंस दिए हैं. इस दौरान कई लोगों ने बारिश के वीडियोज भी शेयर किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत