Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण फिर से दमघोंटू स्तर पर पहुंचने लगा है. वातावरण में जैसे ही पारे ने नीचे की तरफ गोता लगाया है, उसी तरह हवा में पीएम कणों के प्रदूषण ने तेजी से ऊपर की तरफ रफ्तार पकड़ी है. इसके चलते दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर (Delhi AQI Level) बढ़कर 400 के पार पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत CAQM (Commission for Air Quality Management) ने फिर से ग्रैप-4 (Grape-4) के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इससे राजधानी में BS-6 से नीचे के इंजन वाले वाहनों के दौड़ने पर लगाम लग गई है. इसके बाद अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. साथ ही ग्रैप-4 के प्रावधानों को सही तरीके से लागू करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के किसी भी पेट्रोल पंप पर BS-6 से नीचे के इंजन वाले वाहन को पेट्रोल-डीजल नहीं बेचने का निर्देश जारी किया है.
इसके अलावा भी ट्रैफिक पुलिस ने कई तैयारी की हैं, चलिए 5 पॉइंट्स में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
1- पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख रही ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिखकर बीएस-6 (BS-6) से नीचे के इंजन वाले वाहनों को तेल नहीं बेचने का निर्देश दिया है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक, नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया है कि मंगलवार शाम तक नई दिल्ली जिले के 8 पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिखा गया है. दक्षिण-पश्चिम जिले के पेट्रोल पंप मालिकों को बुधवार को पत्र पहुंच जाएंगे. इन सभी को कहा गया है कि केवल उन वाहनों को ही तेल बेचें, जिनमें BS-6 इंजन लगा है. यदि उससे नीचे के इंजन वाले वाहन को तेल बेचते पकड़े गए तो पेट्रोल पंप मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
2- पेट्रोल पंपों की होगी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पेट्रोल पंपों पर नीचे के इंजन वाले वाहनों को तेल बेचने से रोकने के लिए उनकी निगरानी की जाएगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही पेट्रोल पंपों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद लेने की तैयारी की जा रही है. प्रदूषण रोकने के लिए बनी टास्क फोर्स को भी पेट्रोल पंपों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. पुलिस का मानना है कि यदि वाहनों को तेल ही नहीं मिलेगा तो वे सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे और प्रदूषण कम रहेगा.
3- बॉर्डरों पर लगा दिए गए हैं पिकेट्स
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में पड़ोसी राज्यों से एंट्री वाले रास्तों पर स्पेशल पिकेट्स तैनात कर दिए हैं. इससे प्रदूषण फैलाने वाले बस-ट्रक जैसे भारी वाहन दिल्ली में एंट्री से पहले ही रोका जा रहा है. इस पूरे काम में ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टीमों को तैनात किया गया है. सारे थानों की पुलिस को भी चालान काटने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए उन्हें भी अपने इलाकों में पिकेट लगाने का आदेश दिया गया है.
4- जेडओ उतारे गए हैं सड़कों पर
दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सत्यबीर कटारा के मुताबिक, राजधानी की सड़कों पर 50 से ज्यादा जेडओ उतारा गया है. इन्हें प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस कंट्रोल रूम से भी 88 प्रखर वैन को सड़कों पर तैनात किया गया है.
5- बाइक पर उतारे गए हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी
प्रतिबंधित वाहनों का आवागमन रोकने के लिए सड़कों पर जगह-जगह स्थायी पिकेट भी बनाई गई हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्थायी तैनाती के साथ ही उन्हें बाइक पर भी गश्त लगाने के लिए उतारा गया है. सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को भी बॉर्डरों पर जाकर चेकिंग ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में अब BS-6 वाहनों को ही मिलेगा तेल, 5 पॉइंट्स में जानें प्रदूषण रोकने का नया प्लान