डीएनए हिंदी: दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर (Qutub Minar Complex) में मौजूद मस्जिद के मामले को लेकर मंगलवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. कोर्ट में दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान पुलिस की स्पेशल ब्रांच के जवान अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर रहे थे. इस हरकत से नाराज होकर जज ने पुलिसकर्मी का फोन जब्त करवा लिया.
कोर्ट में मौजूद जज ने पुलिसकर्मी से पूछा, 'आपको कोर्टरूम में कुछ भी रिकॉर्ड करने की इजाजत किसने दी? किस अफसर ने ऐसा करने का ऑर्डर दिया?' जज के आदेश के बाद तुरंत पुलिसकर्मी की आईडी और फोन को चेक किया गया. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि वह सिर्फ ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Qutub Minar: कुतुब मीनार मामले में सुनवाई पूरी, 9 जून को कोर्ट सुनाएगा फैसला
जब्त किया गया पुलिसकर्मी का फोन
जज ने आदेश दे दिया कि पुलिसकर्मी के फोन को जब्त कर लिया. हिंदू पक्ष की ओर से दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इसमें कुतुब मीनार परिसर के अंदर हिंदू और जैन देवी-देवताओं की बहाली और पूजा का अधिकार मांगा गया है.
यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: पहले किसका पक्ष सुना जाए? ऑर्डर 7 रूल 11 से तय होगा पूरा केस
हिंदू पक्ष का दावा है कि कुतुब मीनार परिसर में हिंदू देवी देवताओं की कई मूर्तियां मौजूद हैं. इसी याचिका पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर एएसआई से जवाब मांगा था. एसआई ने अपने जवाब में कहा कि कुतुब मीनार को 1914 से संरक्षित स्मारक का दर्जा मिला है. इस इमारत के संरक्षित होने के बाद से यहां कभी पूजा नहीं की गई है. ऐसे में यहां पूजा का अधिकार नहीं दिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Qutub Minar केस की सुनवाई के दौरान कर रहा था रिकॉर्डिंग, जज ने जब्त करवाया पुलिसकर्मी का फोन