डीएनए हिंदीः गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राजपथ से लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मुड़ मे काम कर रही है. कार्यक्रम आने वाले लोगों के लिए दिल्ली के हॉटस्पॉट्स पर निगरानी के लिए एक स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) कंट्रोल रूम बनाया गया है. जमीन से लेकर ऊंची इमारतों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. 27 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः Republic Day 2022: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानिए इससे जुड़ा इतिहास
स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से रखी जाएगी नजर
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के हॉटस्पॉट्स पर निगरानी के लिए एक स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है. परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए छह एंट्री पॉइंट और 16 ब्रिज पर 30 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं. जब कोई शख्स इन जगहों से एंट्री करेगा तो उसका चेहरा सिस्टम में दिखाई देगा और अगर एंट्री वाला शख्स संदिग्ध है तो सिस्टम पर लाल लाइट दिखाई देगी.
यह भी पढ़ेंः Delhi में अब Liquor Shop सिर्फ तीन दिन बंद रहेगी, केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति में किया बदलाव
27 हजार जवान करेंगे सुरक्षा
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के अलग-अलग रैंक और शाखाओं के 27,723 जवानों को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनियों के जवान भी दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए तैनात होंगे. पिछले 15 दिनों में, शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई है.
- Log in to post comments
Republic Day: गणतंत्र दिवस पर Facial Recognition System से रखी जाएगी नजर, तैनात होंगे Snipers