डीएनए हिंदी: Arvind Kejriwal News- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम शुक्रवार शाम को केजरीवाल और उनकी एक मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा कि यह नोटिस अरविंद केजरीवाल और आतिशी के भाजपा पर लगाए आरोप के सिलसिले में दिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक खरीदने की कोशिश करने की बात कही गई थी. इस मामले में भाजपा की दिल्ली यूनिट ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को शिकायत सौंपी थी. इसके बाद ही शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमें केजरीवाल और आतिशी के ऑफिशियल आवास पर पहुंची, लेकिन बेहद इंतजार के बाद दोनों नेताओं के नहीं मिलने से नोटिस दिए बिना ही वापस लौट गई. हालांकि दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फिर से नोटिस देने के लिए दोनों नेताओं के घर पहुंचने की बात कही है.
पुलिस और आप के दावे अलग-अलग
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नोटिस सौंपकर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने यह नोटिस स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) के एक सूत्र ने 'भाषा' से कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बिना नोटिस दिए लौट गई है. सूत्र ने कहा, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन दिल्ली पुलिस बिना कुछ सौंपे वहां से चली गई. उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की एक दूसरी टीम आतिशी के घर गई. उन्होंने बताया, न तो केजरीवाल और न ही आतिशी को नोटिस सौंपा जा सका. अपराध शाखा की टीम नोटिस देने के लिए शनिवार को फिर जा सकती हैं.
आप सरकार को गिराने की कोशिश का था आरोप
पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भाजपा ने 7 आप विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. आतिशी ने कहा था कि भाजपा इन विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए यह पैसे दे रही थी ताकि अरविंद केजरीवाल की सरकार का तख्तापलट किया जा सके. ऐसे 21 विधायकों को आप से तोड़ने की प्लानिंग है. उन्होंने भाजपा द्वारा दिए जा रहे ऑफर की ऑडियो क्लिप भी अपने पास होने का दावा किया था, जिसे उन्होंने सही समय आने पर जारी करने की बात कही थी.
Crime Branch team of Delhi Police arrived at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. The police officials have come to serve notice in connection with Aam Aadmi Party's allegation against BJP of trying to buy AAP MLAs. Delhi Police has asked to provide evidence: Sources
— ANI (@ANI) February 2, 2024
(file… pic.twitter.com/R5pTxkt5Lf
केजरीवाल ने भी ट्वीट में किया था यही दावा
आतिशी के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भी दावा किया था कि उनकी पार्टी के 7 विधायकों से भाजपा ने संपर्क साधकर धमकी दी थी. विधायकों को कहा गया था कि वे (केजरीवाल) जल्द ही गिरफ्तार होने वाले हैं. विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और दिल्ली सरकार गिरने के बाद होने वाले चुनाव में भाजपा की तरफ से टिकट देने का वादा किया गया है. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि उनके सभी विधायकों ने यह ऑफर ठुकरा दिया है.
भाजपा ने आरोपों को बताया था बेतुका
भाजपा ने केजरीवाल और आतिशी के आरोपों को बेतुका बताया था. दिल्ली भाजपा के महासचिव हरीश खुराना ने साथ ही आप को चुनौती दी थी कि वो सभी विधायकों और उनसे संपर्क करने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करे. उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की तरफ से मिल रहे समन से जनता का ध्यान बदलने के लिए केजरीवाल ऐसे झूठे दावे कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal को नोटिस देने दिल्ली पुलिस, सीएम के घर से लौटना पड़ा खाली हाथ