डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में मौसम आए दिन करवट ले रहा है. बुधवार दोपहर तक गर्मी के बाद अचानक बदले मौसम के बाद शाम को तेज बारिश हुई थी जिससे मौसम सुहावना हो गया था. गुरुवार सुबह से ही एनसीआर के आसमान पर बादल मंडरा रहे थे और अब एक बार फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही कई जगहों पर धूल भरी आंधी तूफान भी आया है. इस मामले में मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम बारिश का ही रह सकता है जिसके चलते IMD ने 3 दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावनाएं भी हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आज और कल तक बादल छाए रहने की संभावनाएं हैं. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आने भी संभावनाएं हैं जिसके चलते तेज बारिश भी भी हो सकती है. अचनाक हुए मौसम में इस बदलाव को लेकर IMD ने तीन दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Video: Ram Navami 2023-पटना के मंदिर में बनाए गए 20 हजार किलो लड्डू, जानें कितने कारीगरों ने किया काम

गौरतलब है कि 29 मार्च को भी दिल्ली एनसीआर में काफी बारिश हुई थी. इसके चलते यह सवाल उठ रहा है कि आखिर अचानक मार्च के महीने में बारिश क्यो हो रही है. इसको विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ा है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सीमा के पार पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. दोनों प्रणालियां राजस्थान में मौसम की गतिविधि शुरू करने और पूर्व की ओर बढ़ने के लिए मिलकर काम कर सकती है. 

दिल्ली से जयपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, किराया, रूट और स्पीड जान लीजिए  

इन परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए  विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम की इन प्रणालियों की धुरी के पीछे एक ऊपरी वायु द्रोणिका अनुकूल रूप से स्थित हो रही है. यह वह है, जो लंबे गरज वाले बादलों, बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि को ट्रिगर करती हैं जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है और अभी और देखने को मिल सकती है. 

इस दौरान दिल्ली एनसीआर के लोगों ने ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं और बताया है कि कैसे उन्हें बारिश के चलते पार गिरने पर गर्मी से राहत मिली है. वहीं कई लोग बारिश से परेशान भी हो गए. ट्विटर पर इसे लेकर ही यूजर्स ने सवाल भी पूछे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi ncr weather rain thunderstorm rain storms temperature down imd prediction 3 days rain alert
Short Title
Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गिरा पारा, IMD ने जारी किया तीन दिन क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Rain Alert
Caption

Delhi NCR Rain Alert

Date updated
Date published
Home Title

चिलचिलाती धूप के बीच दिल्ली में झूमकर बरसे बादल, लोग बोले- क्या पूरी रात होगी बारिश