दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) ही नहीं इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश ने ठंड और कोहरे का सितम और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि ठंड से लोगों को अभी भी राहत नहीं मिलेगी. रविवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ठंड के साथ कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत पर नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों पर हो रही भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में गलन वाली ठंड पड़ रही है. सुबह और रात के समय ही नहीं दिन में भी लोगों को कंपकंपी का अहसास हो रहा है. शनिवार को दिल्ली, नोएडा समेत हरियाणा के कई जिलों और राजस्थान के 18 जिलों में बारिश और बूंदा-बांदी देखने को मिली थी. रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी और राजस्थान में बारिश के साथ चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, UP में आंधी-तूफान के आसार, जानें कल कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम
दिन भर लोगों को होती रहेगी ठिठुरन
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश की वजह से लोगों को दिन भर ठिठुरन का अहसास होता रहा है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम 11.7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, सुबह और शाम को घने कोहरे का असर भी देखने को मिल सकता है. शनिवार को कोहरे की वजह से उत्तर भारत की 45 ट्रेन देरी से चल रही थीं और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से 100 विमानों ने देरी से उड़ान भरी.
यह भी पढ़ें: 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल', लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर में भी लागू होगा नियम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
ठंड के बाद बारिश ने Delhi-NCR में बढ़ाई कंपकंपी, उत्तर भारत में मौसम के क्यों बिगड़े तेवर?