डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Heavy Rain) में जारी झमाझम बारिश के बाद क्षेत्र का मौसम तो खुशनुमा हो गया है लेकिन ट्रैफिक से लेकर जलभराव ने लोगों के लिए भारी मुसीबतें भी खड़ी कर दी हैं. इसके चलते रविवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों की छुट्टियां तक रद्द कर दी गई थीं और आज स्कूलों बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वनुमान में कहा है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Forecast) में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ‘पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
आज के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा है कि हमने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस सप्ताह भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव हो गया और कई क्षेत्रों में यातायात ठप हो गया.
आज भी दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ों में सोमवार को भी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं. इसके अलावा मैदानी इलाकों में बारिश की तीव्रता कम होगी. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां अगले 24 घंटों तक मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली एनसीआआर में ऐसे ही बारिश होती रहेगी, हालांकि धीरे-धीरें तीव्रता कम होती जाएगी, जिससे लोगों को बारिश की मुसीबतों से थोड़ी राहत मिलेगी.
जम्मू कश्मीर के लिए रेड अलर्ट
बता दें कि जम्मू कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. जम्मू कश्मीर में भारी वर्षा के कारण झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों में अचानक जल स्तर बढ़ गया है और खराब मौसम के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाइवे भी बंद है और यहां एक लंबा जाम लगा हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश के बीच कठुआ और सांबा जिलों के साथ-साथ निचले जल भराव की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: हिमाचल प्रदेश में उफन रहीं नदियां, सड़कें क्षतिग्रस्त, मची भीषण तबाही, हाईवे पर बहीं कारें
पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई है टेंशन
इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो IMD ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा में मानसून समय से पहले ही पहुंच गया है जो कि पहले आमतौर पर 5 जुलाई तक यहां पहुंचता था. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं, जिसके चलते इन इलाकों में आज और कल दोनों दिन बारिश का अनुमान लगाया गया है और लोगों को बारिश सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम? जानिए कहां, कितनी होगी बारिश