डीएनए हिंदी: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है. बुधवार शाम अचानक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है. कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते दो तीन दिन से तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बारिश को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में ऐसी ही बारिश की संभावनाएं हैं.
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में बादलों की गरज सुनने को मिली है. इसके अलावा यहां बारिश की बूंदाबांदी भी हुई है जिसके चलते दफ्तर से घर जाने को वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, ITO, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, में बारिश और हल्की बूंदाबांदी हुई है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 29, 2023
(Visuals from Khan Market) pic.twitter.com/QDjtIzuUIV
नोएडा और गाजियाबाद में भी हो सकती है बारिश
दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई इलाकों में भी बारिश की संभावनाएं है. आईएमडी के मुताबिक गाजियाबाद में आज भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. अनुमान के अनुसार गाजियाबाद में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. वहीं बात अगर नोएडा की करें तो IMD के अनुमान के मुताबिक यहां भी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं, साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Heavy Rain in South Delhi. @shubhamtorres09 pic.twitter.com/byOJ5bxWoF
— Chaudhary Aarez Khan (@ChaudharyAarez) March 29, 2023
South Delhi chocked, traffic gone for a toss.#rain #DelhiRains pic.twitter.com/ON4JCe6ZFC
— Manish Gupta (@Manish_Rep) March 29, 2023
दिल्ली में अभी हुई बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा, मार्केट में हैं तो खाएं कचौड़ी घर में हैं तो तलें पकौड़ी
— Bankit Choudhary (@kumar_bankit) March 29, 2023
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स
बता दें कि दिल्ली की बारिश को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शंस भी दिए हैं. लोगों को पिछले कुछ दिनों की गर्मी के बाद आज इस बारिश के चलते राहत मिली है. इस मौके पर ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
Cats & Dogs ! #DelhiRains #Delhi #rain pic.twitter.com/Y2rc5vloVy
— Arun k (@linkinup) March 29, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi NCR Rain
Delhi NCR Rain: दिल्ली में आंधी और बूंदाबांदी ने अचानक बदला मौसम, बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट