डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में अगले सप्ताह भी झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी. देश में जलजमाव अब एक बड़ी समस्या बन गया है. दिल्ली-एनसीआर जैसे इलाकों में लोग जलजमाव की वजह से त्रस्त हैं. लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में झमाझम होने के आसार हैं. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा.
उत्तर पश्चिम भारत
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच और उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. 8 और 9 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 9 जुलाई को उत्तराखंड में छिटपुट, अत्यधिक गंभीर बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- 'अनुच्छेद 370 जितना आसान नहीं सिविल कोड, भूल जाएं UCC,' गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार से क्यों कहा?
पश्चिम भारत
अगले तीन दिनों पश्चिमी भारत में बारिश होगी. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट भागों और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. 8 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत
अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की से भारी बारिश होगी. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भारी बारिश होगी. मणिपुर में भी झमाझम बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में भी झमाझम बारिश
अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भीषण बारिश होगी. 9 से 12 जुलाई के बीच जमकर बारिश होगी.
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. केरल और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-NCR में झमाझम बारिश, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल