डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अभी कुछ दिन और मौसम सुहाना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. IMD के मुताबिक दिल्ली में कई जगहों पर शनिवार को भी बूंदाबांदी जारी रहेगी. शुक्रवार को बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम बेहद सुहनाना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. अनुमान है कि शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शहर में शुक्रवार को आर्द्रता का स्तर 93 से 70 प्रतिशत के बीच रहा. 

दिल्ली में शनिवार को हो सकता है ट्रैफिक जाम, रहें सावधान

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और महत्वपूर्ण सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें- महिला ने शरीर पर बनवाएं इतने टैटू, अब टॉयलेट साफ करने की भी नहीं मिल रही नौकरी

देश के किस हिस्से में कैसा रहेगा मौसम?

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत में हल्की से भारी बारिश होगी. कई जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.

पश्चिम भारत:

- 12 जुलाई तक गुजरात राज्य में झमाझम बारिश हो सकती है.
- 8 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी.

उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत

- 12 जुलाई तक सप्ताह के अधिकांश दिनों के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
- मध्य भारत में, सप्ताह के पहले भाग के दौरान क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से भी झटका, पढ़ें अब कांग्रेस के 'युवराज' के पास आगे क्या हैं विकल्प

पूर्वी हिस्से में कैसी होगी बारिश?

6 से 12 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. ओडिशा और बिहार में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी.

किस अलर्ट का क्या होता है मतलब?

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है. ग्रीन अलर्ट जारी होने पर किसी एक्शन की जरूरत नहीं होती है. येलो अलर्ट का मतलब है कि सावधानी रखें और मौसम की स्थिति देखते रहें. ऑरेंज अलर्ट मतलब मौसम का सामना करने के लिए तैयार रहें, वहीं रेड अलर्ट का मतलब है कि तत्काल एक्शन की जरूरत है. (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi NCR Rain Monsoon North South India Mausam UP Uttarakhand Rajasthan MP IMD Weather news
Short Title
दिल्ली-NCR में आज भी होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, कैसा रहेगा दूसरे राज्यो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश.
Caption

Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में आज भी होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, कैसा रहेगा दूसरे राज्यों में मौसम?