डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. मंगलवार रात से ही तेज हवाओं की वजह से दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. अब दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी शुरू हो रही है. यह राहतभरा मौसम अभी जारी रहेगा. बुधवार सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और वेस्ट यूपी में हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
IMD के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी. उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़), एनसीआर (बहादुरगढ़), चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर (हरियाणा) और आस-पास के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी.
यह भी पढ़ें- Most Polluted City In India: देश के 131 शहर की 'सांस' में घुला है जहर, सरकार ने बताए कौन से हैं सबसे प्रदूषित 19 शहर
दिल्ली-NCR के किन हिस्सों में हो सकती है बारिश?
दिल्ली, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, करनाल, महम, रोहतक, भिवानी, जैसे इलाकों में भी बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी.
पढ़ें- Bhopal-Ujjain Train Blast केस में बड़ा फैसला, NIA कोर्ट ने 7 आरोपियों को दी मौत की सजा
बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ रही थी. दिन के वक्त तापमान लगातार बढ़ रहा था. अब बारिश के बाद कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आंधी के साथ दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाएं और बूंदाबांदी शुरू, बढ़ती गर्मी से राहत