डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शनिवार दोपहर में हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पूरे इलाके का मौसम सुहाना हो गया है. कई हफ्तों से जारी भीषण गर्मी के बाद दिल्लीवालों ने पहली बार राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 23 सितंबर को बारिश का अनुमान जताया था. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमसभरी भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थे. मौसम अचानक बदलने की वजह से लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
अचानक हुई बारिश की वजह से लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग बारिश का वीडियो बनाकर भी अपलोड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Nagpur Floods: नागपुर में बारिश बनी आफत, कई इलाकों में बाढ़, NDRF ने संभाला मोर्चा
Barso re megha megha barso re megha barso #Delhirain pic.twitter.com/pQCs7rNQIB
— Purnima Mishra (@HeavenSent_222) September 23, 2023
Delhi Rain #delhirain pic.twitter.com/Syh0GNfzb9
— Chandan Verma 🇮🇳 (@cnverma) September 23, 2023
दिल्ली में तेज हवाओं के बाद तेज बारिश शुरू हुई है. अचानक रात जैसा अंधेरा हो गया. दिल्ली के लगभग हर हिस्से में बारिश हुई है. तेज हवाओं की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी जमकर बारिश हुई है. गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई है. पूरे दिल्ली एनसीआर में हुई इस बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-NCR में झमाझम बारिश, तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत