डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगातार 5वें दिन बारिश (Delhi Rain) देखने को मिली, और गुरुवार को सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई थी. इस बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. साथ ही दिल्ली एनसीआर का मौसम (Delhi NCR Weather) सुहाना हो गया है. हालांकि लोगों को जलभराव और जाम का सामना करना पड़ रहा है. IMD ने कहा कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली में बारिश (IMD Weather Forecast) जारी रह सकती है.
दरअसल, दिल्ली में गुरुवार को लगातार पांचवे दिन वर्षा का दौर जारी रहा और तापमान में भी गिरावट देखी गई. इस दौरान पूरे दिन भी बादलों की आवाजाही चलती रही और कई इलाकों में झमाझम बारिश भी देखने को मिली. इसके चलते तापमान काफी नीचे आ गया. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को किया मंत्रिमंडल से बर्खास्त, क्या है सख्त एक्शन की वजह?
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वीडियो अक्षरधाम से है। pic.twitter.com/17cyAhGD15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
आज कैसा रहेगा मौसम
आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री रह सकता है. IMD के अनुसार कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का अनुमान है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकलें.
45 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल
बता दें कि इस बार जून महीने में दिल्ली में भारी बारिश हुई है.आम तौर पर जून मे 66.7 मिमी की बारिश देखने को मिलती है लेकिन इस बार रिकॉर्ड बारिश देखने को मिली है. अब तक जून में 96.7 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार दिल्ली में जून के महीने में 45 प्रतिशत अधिक बारिश देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की चलती बस में लगी आग, वीडियो वायरल, जानिए कैसे हुआ हादसा
पहाड़ों पर आफत बनी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल हिमाचल उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर बारिश के बाद लैंडस्लाइड से लेकर हाइवे बहने जैसी घटनाएं देखने को मिली है. जिसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'ड्रग हथियार और अपराधियों को आतंकी बनाने की ट्रेनिंग,' भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है पाकिस्तान
उत्तराखंड में तीन दिनों का येलो अलर्ट
भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में फिर से तबाही देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान ने बताया है कि बारिश के दौरान चारधाम यात्रा पर निकले भक्तों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी. वहीं श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रुकने और मौसम का अपडेट लेने के बाद यात्रा शुरू करने की अपील की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में 5 दिन झमाझम बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया है ये अलर्ट