Delhi Murder: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के दावों की धज्जियां रविवार को उड़ गईं. दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में एक नाबालिग किशोर ने मामूली बात पर सरेआम एक व्यक्ति को ताबड़तोड़ चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ढाबे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद 17 साल के नाबालिग आरोपी ने चाकू निकालकर 35 साल के शख्स को ताबड़तोड़ चाकू मारने शुरू कर दिए. सभी के सामने हुई इस हत्या में कोई भी खौफ के मारे बीचबचाव कराने के लिए नहीं आया, लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस भवन के सामने की गई है हत्या
पुरानी दिल्ली इलाके में यह बेखौफ वारदात तुर्कमान गेट इलाके में एक ढाबे पर हुई है. यह ढाबा पुलिस भवन के सामने है, जिससे हत्यारे के दिल में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं होने का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता है. शाम 7 बजे हुई इस घटना में हत्यारा नाबालिग सरेआम मृतक को सड़क पर चाकू से गोदता रहा. इस दौरान वहां दर्जनों लोगों की भीड़ इस खौफनाक वारदात का गवाह बनी, लेकिन सभी लोग तमाशीबन बनकर खामोश खड़े रहे.
तुर्कमान इलाके का ही रहने वाला है आरोपी
हत्या करने वाला लड़का तुर्कमान गेट इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि गाली-गलौच के बाद मामला इतना भड़का कि आरोपी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मरने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. हत्यारे के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उसकी पहचान भी सार्वजनिक नहीं की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चुनावी सुरक्षा के बीच सरेआम चाकूबाजी से दहली दिल्ली, ढाबे में सीट पर बैठने को लेकर हुआ मर्डर, देखें Video