डीएनए हिंदी: दिल्ली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां मच्छर मारने वाले एक कॉइल के चलते लगी आग और धुएं ने 6 लोगों की जान ले ली. परिवार के दो अन्य लोगों हालत अभी भी गंभीर है. गंभीर लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था. पुलिस का कहना है कि मच्छर मारने वाली कॉइल से गद्दे में आग लग गई थी जिसके चलते पूरे कमरे में धुआं और आग फैल गई. मौत की वजह दम घुटना बताई जा रही है.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का है कि यहां शुक्रवार सुबह परिवार के 6 लोग अपने घर में मृत पाए गए. इसके अलावा तीन की हालत काफी गंभीर थी, उन्हें बेहोशी की हालत में ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इंदौर मंदिर हादसे में संकटमोचक बने माजिद, सबसे पहले पहुंचे और बचाई कई लोगों की जान
दम घुटने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है. इस मामले में डीसीपी नार्थ ईस्ट ने बताया है कि हादसा मच्छर मारने वाली कॉइल के चलते हुआ. कॉइल की आग गद्दे में लगी और आग लगने से घर में धुंआ भर गया और कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से सो रहे लोगों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई है.
बेंगलुरु के पार्क में बैठी महिला से दरिंदगी, कार में घसीटकर किया गैंगरेप
दो की हालत अभी भी नाजुक
पुलिस अधिकारी हिमांशु मिश्रा के मुताबिक 3 में से एक 22 साल के युवक की स्थिति अब ठीक है और उसे प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया है. इसके अलावा दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनमें एक 15 साल की लड़की और एक 45 साल का शख्स हैं. पुलिस का कहना है कि कॉइल जलाने के बाद लोगों ने मच्छरों से बचने के लिए सभी खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे जिसके चलते आग लगने पर घर में धुआं भर गया और लोगों का उस धुएं के चलते ही दम घुट गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मच्छर मारने वाली कॉइल ने लगा दी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत