Delhi Metro Updates: यदि आप रविवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली के किसी हिस्से में सुबह-सुबह जाने का प्लान बनाए हुए हैं तो आपको टैक्सी बुक करने की जरूरत नहीं है. आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करके पहुंच सकते हैं. इस बार रविवार के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी रूट पर पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 3.15 पर प्लेटफॉर्म से निकल जाएगी. इस बात की घोषणा दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर की है. DMRC ने बताया है कि यह फैसला जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon 2024) के कारण लिया गया है ताकि इसमें भाग ले रहे प्रतिभागी बिनापरेशानी के सही समय पर वेन्यू तक पहुंच सकें. DMRC ने यह भी बताया है कि सुबह 6 बजे तक मेट्रो में सफर करने वाले मैराथन के प्रतिभागियों से कोई किराया भी नहीं वसूला जाएगा. हालांकि बाकी यात्रियों को किराया पहले की तरह ही चुकाना होगा.
यह भी पढ़ें- West Bengal Viral Video: 85 मिनट तक 110 मीटर की ऊंचाई पर लटके रहे 3 लोग, फिर ऐसे बची जान
यह रहेगा मेट्रो का शेड्यूल
DMRC के मुताबिक, दिल्ली हाफ मैराथन के कारण सभी लाइन पर रविवार (20 अक्टूबर) को पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 3.15 बजे दौड़ना शुरू करेगी. हालांकि ग्रे लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह शेड्यूल लागू नहीं होगा. बाकी सभी स्टेशनों से सुबह 4 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन रवाना होंगी. इसके बाद 4 बजे से 6 बजे तक 20-20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन रवाना होंगी. सुबह 6 बजे के बाद रोजाना की तरह नियमित अंतराल पर ट्रेन रवाना की जाएंगी.
क्यूआर कोड वाले रिस्टबैंड से होगा मुफ्त सफर
DMRC ने यह भी बताया है कि मैराथन में भाग ले रहे लोगों से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा. ये यात्री क्यूआर कोड वाले स्पेशल रिस्टबैंड की मदद से मुफ्त सफर कर पाएंगे. ये क्यूआर कोड इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे, जो मैराथन में भाग लने वाले प्रतिभागी को गाइड करेंगे.
Delhi Metro services to start from 03:15 am to facilitate the participants of Vedanta Delhi Half Marathon on 20th October 2024 (Sunday)#Delhimetro pic.twitter.com/mRzpw4kM0X
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 18, 2024
दिल्ली पुलिस ने भी जारी की है ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने भी हाफ मैराथन में उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी आधी रात से साउथ व सेंट्रल दिल्ली का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. इसे 11 बजे तक यानी करीब 6 घंटे के लिए कंट्रोल किया जाएगा. इस दौरान साउथ या सेंट्रल दिल्ली में जाने वालों को रोड ब्लॉक का भी सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir में गोलियों से छलनी मिला बिहार के युवक का शव, आतंकियों की मानी जा रही करतूत, जांच शुरू
35,000 प्रतिभागी दौड़ेंगे मैराथन, ये रहेगा रूट
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मैराथन में करीब 35,000 से ज्यादा प्रतिभागी दौड़ने जा रहे हैं. हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे सुबह 4.45 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) से हरी झंडी दिखाई जाएगी. एलीट एथलीट पुरुष-महिला की हाफ मैराथन सुबह 6.50 बजे जेएलन स्टेडियम से ही शुरू होगी. इसके अलावा सुबह 7.30 बजे 10 किमी की ओपन मैराथन संसद मार्ग पर जीवनदीप बिल्डिंग से रवाना की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस दिन सुबह 3.15 बजे चलेगी दिल्ली मेट्रो, खास लोगों का नहीं लगेगा किराया, यह है कारण