डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम का सदन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच युद्ध का मैदान बन गया है. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्टैडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के नेता आपस में भिड़ गए. सदन में पहले तो कहासुनी हुई, फिर हाथापाई हुई और फिर सदन में बोतलें फेंकी जाने लगीं. कोई खाया हुआ सेब फेंक रहा था तो किसी ने बैलट बॉक्स ही उठाकर फेंक दिया. इतने हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित की गई. बीजेपी ने आरोप लगाए कि AAP स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं करवा रही है. वहीं, AAP का कहना है कि उसके नेता सदन में ही रुके हुए हैं और चाहे कल और परसों ही हो जाए लेकिन वे बिना चुनाव कराए यहां से नहीं जाएंगे.

बुधवार को दिल्ली के मेयर का चुनाव शुरू होने से पहले ही सिविक सेंटर के बाहर हंगामा हुआ था. हालांकि, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. AAP की शैली ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम की मेयर और AAP के ही आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए. इसके बाद, जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की बारी आए, सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें- Delhi की नई मेयर शैली ओबेरॉय कौन हैं? MCD से बीजेपी को बाहर करने में बनीं केजरीवाल की सिपाही

चार बार स्थगित हुआ सदन
हंगामे के चलते दिल्ली नगर निगम का सदन बार-बार बाधित हुआ. चुनाव कराने के लिए कुल पांच बार कार्यवाही शुरू की गई लेकिन चारों बार हंगामे के चलते सदन को स्थगित करना पड़ा. रात भर यह हंगामा जारी है और अभी भी दोनों पार्टियों के नेता सदन में ही मौजूद हैं. ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिनमें दोनों पार्टियों की महिला नेताओं के बीच भी हाथापाई और धक्का-मुक्की हो गई.

यह भी पढ़ें- AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय जीतीं मेयर चुनाव, दिल्ली नगर निगम में BJP की बादशाहत खत्म

इस मामले पर आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी गुंडई पर उतर आई है. AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने महिला मेयर शैली ओबेरॉय से बदसलूकी की. सदन में बोतलें चलीं और हाथापाई की गई. वहीं, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि AAP मनमर्जी कर रही है और नियमों के खिलाफ जाकर चुनाव कराने की कोशिश कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi mcd standing committee election aap bjp clash bottles thrown ruckus in civic center
Short Title
MCD बनी अखाड़ा, AAP और बीजेपी के बीच पानी की बोतलों, सेब और बैलट बॉक्स से हो रहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MCD House
Caption

MCD Standing Committee elections

Date updated
Date published
Home Title

MCD बनी अखाड़ा, AAP और बीजेपी की मारपीट के बाद कल तक के लिए सदन स्थगित