डीएनए हिंदी: दिल्ली मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनोनीत सदस्यों के वोट डालने पर रोक लगा दी. सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा कि एमसीडी की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर समेत बाकी पदों पर चुनाव होना चाहिए, इसके लिए 24 घंटे में नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि पहली नजर में हमारा मानना है कि मनोनीत सदस्यों को वोटिंग का अधिकार एमसीडी संविधान में नहीं है. सीजेआई ने MCD की तरफ से पेश हुए एएसजी संजय जैन से पूछा कि, क्या मनोनीत सदस्यों को वोट करने का अधिकार है? इस पर एमसीडी के वकील ने कहा कि पहली बैठक में मनोनीत सदस्यों के मतदान करने पर कोई रोक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Adani Hindenburg Case: SC का सीलबंद लिफाफे में सुझाव लेने से इनकार, सिटिंग जज नहीं होंगे कमेटी का हिस्सा

मनोनी पार्षद नहीं डाल सकते वोट
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पहले मेयर पद का चुनाव हो. इसके लिए मनोनीत पार्षदों को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा. उसके बाद मेयर की अध्यक्षता में डिप्टी मेयर और बाकी अन्य पदों पर चुनाव कराया जाए.  सर्वोच्च अदालत ने इसके लिए 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि एल्डरमैन वोट नहीं दे सकते और यही लोकतंत्र का मूल सिद्धांत है.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश जनतंत्र की जीत- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बड़ी जीत बताया है. उन्होंने कहा, 'SC का आदेश जनतंत्र की जीत. SC का बहुत बहुत शुक्रिया. ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा. ये साबित हो गया कि LG और बीजेपी मिलकर आये दिन दिल्ली में कैसे ग़ैरक़ानूनी और असंवैधानिक आदेश पारित कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- कानपुर कांड: 'औरतों में होती है आग लगाने की टेंडेंसी', यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति का घटिया बयान

बता दें कि AAP नेता डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर चुनाव में मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने के उपराज्यपाल के फैसले को चुनौती दी थी. साथ ही जल्द चुनाव कराने की मांग की थी. दिल्ली मेयर चुनाव के लिए तीन बार सदन का कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. आम आदमी पार्टी का आरोप था कि एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए मनोनीत सदस्यों को वोट का अधिकार देना गलत है. इसी को लेकर बीजेपी-आप पार्षदों के बीच सदन में जमकर टकराव देखने को मिला था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi mcd mayor election 2023 supreme court ordered to issue notice in 24 hours for holding elections
Short Title
सुप्रीम कोर्ट से AAP को बड़ी राहत, MCD की पहली बैठक में होगा मेयर का चुनाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi mcd mayor election 2023
Caption

delhi mcd mayor election 2023

Date updated
Date published
Home Title

 'दिल्ली मेयर चुनाव के लिए 24 घंटे में जारी हो नोटिस, मनोनीत सदस्य न करें वोट', सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश