डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर एक बार फिर चुनी गई हैं. बीजेपी मेयर उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए हैं. वह भी AAP उम्मीदवार थे.
दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव बुधवार को हुआ. यह आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला था. शैली एक साल लिए निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं. शिखा राय ने अपना नाम वापस ले लिया था. दिल्ली नगर निगम में AAP सत्तारूढ़ है और यह जीत भी तय थी.
पहले से तय था चुनाव का नतीजा
शैली ओबेरॉय और शिखा राय ने अपना नामांकन दाखिल किया था. शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गई थीं. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था. शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे.
इसे भी पढ़ें- नीतीश अखिलेश और KCR की पार्टी को मिला सबसे ज्यादा चंदा, जानें AAP को कितना मिला डोनेशन
दिल्ली में हर साल होता है मेयर चुनाव
राष्ट्रीय राजधानी में मेयर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है. पहले वर्ष में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे वर्ष में आरक्षित श्रेणी के लिए होता है. दूसरे, चौथे और पांचवें साल में यह पद अनारक्षित श्रेणी के लिए होता है. आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नए महापौर के चुनाव तक ओबेरॉय पद पर बनी रहेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP की शैली ओबरॉय फिर चुनी गईं दिल्ली की मेयर, BJP ने वापस लिया नाम