डीएनए हिंदीः कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में आज यानी 27 दिसंबर से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू रहेगा. इसका समय रात 11 से लेकर सुबह 5 बजे (Delhi Night Curfew Timimg) तक है. यदि कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहते हैं तो जल्द ही दिल्ली में Yellow alert भी लागू किया जा सकता है. जानते हैं क्या है Yellow alert और इसके तहत किस तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है-

क्या है Yellow alert
Yellow (लेवल-1) alert से मतलब ऐसी स्थिति से है जब पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से ज्यादा हो जाए या फिर नए मामलों की संख्या 1500 तक पहुंच जाए या फिर 500 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में Yellow alert के तहज कई तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानि DDMA ने अगस्त में चार स्तरीय कोरोना के GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) को मंजूरी दी थी. चार स्तरीय जीआरएपी के तहत, संक्रमण दर जब 0.5 फीसदी होता है तो अगले दो दिन के लिये 'येलो'अलर्ट शुरू हो जाता है और कई तरह के प्रतिबंध लगा दिये जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Night Curfew in Delhi: कल से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

Yellow alert में क्या होंगे नियम
Yellow Alert में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दुकानें ऑड-इवन के तहत सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक ही खुल सकेंगी. इनमें गैर जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल शामिल हैं. वहीं, रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोला जाएगा. येलो अलर्ट लागू हुआ तो सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स एक बार फिर बंद हो जाएंगे.
-येलो अलर्ट लागू होने पर सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे. 
-स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क को बंद कर दिया जाएगा. 
-दिल्ली मेट्रो बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगी. इसके साथ-साथ ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा को सिर्फ 2 यात्री के साथ सफर की इजाजत दी जाएगी. 
-शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाएगी.
-धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन वहां किसी को आने की इजाजत नहीं होगी. 
-स्कूल और कॉलेज एक बार फिर बंद किए जा सकते हैं. 
- पार्क और गार्डन खुले रह सकते हैं.
- निजी ऑफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम किया जा सकता है.

दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए थे.संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई थी.अब  दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है. वायरस के Omicron स्वरूप के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 home isolation में हैं. 

 

Url Title
delhi-lockdown-return-yellow-alert-may-be-imposed-in-delhi-soon-after-night-curfew-know-what-will-be-open-and-
Short Title
दिल्ली में फिर लागू हो सकते हैं लॉकडाउन जैसे नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi lockdown
Caption

Delhi lockdown

Date updated
Date published