डीएनए हिंदी: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी की खराब सेहत का हवाला देकर मेडिकल ग्राउंड पर दिल्ली हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को नोटिस जारी किया है.
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग वाली मनीष सिसोदिया की याचिका पर नोटिस जारी किया है.इस केस में गुरुवार को सुनवाई होगी.
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा की तबीयत 25 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई थी. सीमा सिसोदिया को अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, उनका इलाज जारी है. एक दिन बाद 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम सिसोदिया से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे थे. सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस से जूझ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- LGBT समुदाय की समस्याओं के लिए कमेटी बनाने को तैयार हुई केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
क्या इस आधार पर मिल सकती है उन्हें जमानत?
मेडिक ग्राउंड पर मनीष सिसोदिया को जमानत मिल सकती है. उनकी ओर से दायर दस्तावेजों के मुताबिक उनकी पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उनका बेटा विदेश में है. परिवार में देखभाल करने वाला और कोई नहीं है. ऐसी स्थिति में हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल सकती है. हालांकि केस की गंभीरता का हवाला लेकर जांच एजेंसी जमानत का विरोध भी कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

मनीष सिसोदिया
Delhi Liquor Case: पत्नी की सेहत खराब, मनीष सिसोदिया ने मांगी अंतरिम जमानत, क्या मिलेगी राहत?