डीएनए हिंदी: शराब नीति में कथित घोटाले के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड एक बैंक और एक निजी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पानी के बिलों में 20 करोड़ रुपये के कथित गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली सरकार पर आरोप है कि साल 2012-19 में निजी कंपनी ने ग्राहकों से लगभग 20 करोड़ रुपये शुल्क वसूला था लेकिन वह पैसा डीजेबी के बैंक खाते में जमा नहीं कराया गया. उन्होंने दावा किया कि आरोपों के बावजूद कंपनी ने बिल वसूलने का कार्य जारी रखा और उसने यह राशि नकद और चेक के जरिए एकत्र की.
ये भी पढ़ें- BJP ने पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला, गुस्साए लोगों ने फूंका आरोपी का रिसॉर्ट, देखें वीडियो
DJB ने कॉर्पोरेशन बैंक को दिया था कॉन्ट्रैक्ट
एलजी के दफ्तर के मुताबिक, 2012 में दिल्ली जल बोर्ड ने कॉर्पोरेशन बैंक को ग्राहकों से बिल रिकवरी का जिम्मा सौंपा था. कॉर्पोरेशन बैंक ने ये काम एक दूसरी निजी कंपनी को सौंप दिया था, जोकि कॉन्ट्रैक्ट का सीधे तौर पर उल्लंघन था.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड से मिले IT जॉब का ऑफर तो रहें सावधान, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कंपनी के खिलाफ FIR करने का निर्देश
उपराज्यापाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह मामले में डीजेबी और बैंक के अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं. उन्होंने उस मामले में कंपनी के खिलाफ भी FIR करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को यथाशीघ्र राशि वसूलने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने मामले में 15 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये का घोटाला! LG ने दिए जांच के आदेश