डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 जून कर दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शिक्षा विभाग के उपनिदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा कि प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग (डीजी) के तहत सफल बच्चों के दाखिला लेने की तारीख बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है.
बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों के तहत शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला 29 मार्च से शुरू हुआ था. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी या कक्षा 1) में 25 प्रतिशत सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- DU Admission 2022: वीसी ने CUET सिलेबस को लेकर कही यह बात
इन बच्चों को मिलेगा EWS का लाभ
जबकि ईडब्ल्यूएस का लाभ उन बच्चों को मिलता है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है. डीजी श्रेणी में अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनाथ, ट्रांसजेंडर और एचआईवी से संक्रमित बच्चे शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें- Drugs Case: आर्यन खान को मिली क्लीन चिट तो समीर वानखेड़े बोले- Sorry Sorry...
ग्रेजुएशन में CUET के जरिए होगा एडमिशन
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University में इस साल एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CUET देना जरूरी हो होगा. सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. नए सेशन के लिए इस साल से यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) देना होगा. इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
EWS छात्रों के लिए बड़ी खबर, दिल्ली सरकार ने एडमिशन की तारीख 14 जून तक बढ़ाई