डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में एक निजी स्कूल की बस में 6 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण किया गया है. बेगमपुर इलाके की इस घटना का आरोप स्कूल बस में बच्ची के साथ आने-जाने वाले एक सीनियर स्टूडेंट पर है. साथ ही आरोप है कि यह घटना 23 अगस्त को हुई थी, लेकिन स्कूल प्रशासन पेरेंट्स की शिकायत के बावजूद मामले को लगातार दबाए हुए है. उल्टा स्कूल चेयरमैन ने बच्ची के पेरेंट्स को बुलाकर केस वापस लेने का दबाव बनाया है. अब दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने इस केस की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही FIR की कॉपी भी मांगी है. मालीवाल ने इस केस की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की है, जिसमें स्कूल प्रशासन पर मामला दबाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है.
मां को बताई थी बच्ची ने पूरी घटना
निजी स्कूल की बस से रोजाना आने-जाने वाली 6 साल की बच्ची 23 अगस्त को घर पहुंची तो उसका बैग भीगा हुआ था. सोसाइटी गेट से बच्ची को घर ले जा रही मां ने भीगे बैग का कारण पूछा तो बच्ची ने उसे पानी नहीं पेशाब में भीगने की बात कही. इसके बाद बच्ची ने बस में स्कूल के ही एक सीनियर स्टूडेंट द्वारा गंदी हरकत करने की बात अपनी मां को बताई
मालीवाल ने मांगी नोटिस में 6 जानकारी
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने 1 सितंबर को इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मालीवाल ने यह नोटिस सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. इस नोटिस में उन्होंने बच्ची के मां-बाप की तरफ से दी गई घटना की पूरी जानकारी साझा की है. साथ ही दिल्ली पुलिस से 6 जानाकारी मांगी हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस पूछा है कि स्कूल चेयरमैन, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल के खिलाफ द प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट में मामला दर्ज किया या नहीं?
दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल की बस में 6 साल की बच्ची के साथ सीनियर लड़के ने यौन शोषण किया। लड़की की माँ ने हमे बताया कि स्कूल उनके ऊपर शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रहा है। मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस करा है। स्कूल पे भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 2, 2023
85 साल की अम्मा हो या 6… pic.twitter.com/L5sEPRfwZ8
स्कूल चेयरमैन से बताया तो चुप रहने के लिए कहा
इस नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, बच्ची के मां-बाप का आरोप है कि 24 अगस्त को उन्होंने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी. स्कूल प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को घटना के बारे में बताया गया. इसके बाद 25 अगस्त को स्कूल चेयरमैन ने उन्हें बुलाया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. आरोप है कि चेयरमैन ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा और बच्ची की पहचान भी सभी के सामने जाहिर कर दी.
5 सितंबर तक मांगी है रिपोर्ट
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से 5 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी है. इसमें स्कूल प्रशासन के खिलाफ की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. साथ ही पुलिस को अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी FIR की कॉपी के साथ देने के लिए कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में चलती स्कूल बस में बच्ची का यौन शोषण, स्कूल ने दबाया केस महिला आयोग ने दिया नोटिस