डीएनए हिंदी: Delhi Flood Updates- उत्तर भारत में लगातार जारी भारी बारिश (Heavy Rain in North India) के चलते पंजाब-हरियाणा जैसे राज्य बाढ़ की चपेट में हैं लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली (Delhi Flood) में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में यमुना का खतरे के निशान के ऊपर चल रहा है. इस बीच दिल्ली के निचले इलाके लबालब पानी में डूब चुके हैं और दिल्ली बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ से आम जनजीवन बिखर गया है और व्यवस्था चरमरा गई है. डीटीसी से लेकर दिल्ली मेट्रो तक इस बाढ़ से प्रभावित है और निचले बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन की टीमें राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- नोएडा में यमुना के कारण 44 गांव पर मंडरा रहा खतरा, बड़ी सोसायटियों मे भरा लबालब पानी

Delhi Floods लाइव अपडेट्स-

बाढ़ से बेहाल दिल्ली, ISBT के अंदर घुसा पानी, देखें VIDEO

दिल्ली में कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में बाढ़ का पानी घुस गया है.
- दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बत्ती गुल है. लोगों का हाल बेहाल है. यमुना का जलस्तर अभी भी डेंजर लेवल से ऊपर 208.29 मीटर पर है.  

- दिल्ली में शनिवार को भी होगी बारिश

मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. लक्ष्मी नगर, आयानगर, लोधी रोड, मुंगेशपुर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. इसके अलावा लुटियंस दिल्ली समेत अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक पूर्वानुमान में कहा कि शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी ने शहर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.

- दिल्ली सिविल लाइंस में रस्से से पार करनी पड़ रही सड़क

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके की बेला रोड पर 5 फुट ऊंचा पानी भर गया है. इसके चलते लोगों को रस्से के सहारे सीने तक भरे पानी में सड़क पार करनी पड़ रही है. 

- गाजियाबाद में बाढ़ के कारण बंद हुए 3 बिजलीघर

यमुना नदी में आई बाढ़ का असर गाजियाबाद के इलाके में भी दिख रहा है. बागपत के अलीपुर में यमुना का तट बंध टूटने और दिल्ली के करीब खादर से निकलकर बाढ़ का पानी आने से 3 बिजलीघर बंद करने पड़े हैं. गाजियाबाद के आवास विकास, मंडोला और ट्रोनिका सिटी बिजलीघरों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा. इससे गाजियाबाद के लोनी और साहिबाबाद इलाकों में बिजली संकट पैदा हो गया है.

- ITO पर टूटा नाला देखने आए LG से भिड़े आप नेता

ITO पर यमुना नदी के ड्रेन नंबर 12 में आई दरार की मरम्मत का निरीक्षण करने उप राज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचे. इसी दौरान उनकी आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज से तीखी नोंकझोंक हो गई. दोनों की नोंकझोंक का वीडियो भी सामने आया है.

- दिल्ली और नोएडा में बारिश से बढ़ेगी मुश्किल

दिल्ली और नोएडा में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है. गाजियाबाद के भी कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. यमुना के आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इससे बाढ़ में और ज्यादा मुश्किल बढ़ने के आसार बन गए हैं.

- यमुना नदी में पानी का स्तर 208 के ही पार

यमुना नदी में दोपहर तक पानी के स्तर में करीब 17 सेंटीमटर की कमी आई है. इसके बावजूद यमुना का जल स्तर 208.35 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ज्यादा है. 

- नोएडा-गाजियाबाद के गांवों में घुसा यमुना का पानी

यमुना नदी का पानी गाजियाबाद और नोएडा के खादर वाले इलाकों में घुस गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के  पचरा और बदरपुर गांवों में पानी भरने से 100 परिवार विस्थापित हुए हैं. नोएडा खादर में सेक्टर-135 के पीछे का इलाका पूरी तरह डूब क्षेत्र में बदल गया है. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसकी निगरानी करने डीएम और पुलिस कमिश्नर खुद मौके पर पहुंचे हैं. 

- पहले सीएम, फिर एलजी पहुंचे ITO पर

ITO पर बाढ़ का कारण बन रहे यमुना नदी के ड्रेन नंबर 12 में आई दरार को भरने का काम चल रहा है. इस काम को देखने के लिए पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे. फिर थोड़ी देर बाद LG वीके सक्सेना भी पहुंच गए.

- प्रगति मैदान टनल से पानी खत्म

बाढ़ के कारण राजधानी में रास्ते बंद होने के बीच प्रगति मैदान टनल दोबारा शुरू हो गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि टनल में पानी खत्म हो गया है और इसे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. 

- ITO पर ड्रेन नंबर 12 में दरार आने से घुस रहा दिल्ली में पानी
ITO पर यमुना नदी की बाढ़ का पानी घुसने का कारण WHO बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर 12 बन रहा है, जिसमें रेगुलेटर के पास दरार आने से बाढ़ का पानी घुस रहा है. इस रेगुलेटर को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव को भारतीय सेना या NDRF से मदद मांगने का आदेश दिया है. दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, पूरी रात इंजीनियरों की टीम इस दरार को ठीक करने के लिए काम करती रही है. 

- पहले सीएम, फिर एलजी पहुंचे ITO पर ITO पर बाढ़ का कारण बन रहे यमुना नदी के ड्रेन नंबर 12 में आई दरार को भरने का काम चल रहा है. इस काम को देखने के लिए पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे. फिर थोड़ी देर बाद LG वीके सक्सेना भी पहुंच गए.

सुप्रीम कोर्ट के बाद इंडिया गेट तक पहुंचने लगा है पानी

बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट कैंपस में जजों की आवाजाही वाले रास्ते पर भर गया है. इसके बाद अब बाढ़ का पानी इंडिया गेट की तरफ बढ़ता दिख रहा है.

- ITO-सचिवालय रोड और गीता कॉलोनी फ्लाइओवर बंद

दिल्ली पुलिस ने बाढ़ का भर जाने पानी के कारण ITO से दिल्ली सचिवालय की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है. साथ ही बाढ़ के चलते पूर्वी दिल्ली को पुरानी दिल्ली से जोड़न वाला गीता कॉलोनी फ्लाइओवर भी बंद कर दिया गया है. 

- दिल्ली में शुरू हुई बारिश, बढ़ सकती है मुश्किल

दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर घटने से थोड़ी राहत की उम्मीद लग रही थी, लेकिन अब राजधानी में बारिश शुरू हो गई है. हालांकि कई इलाकों में हो रही बारिश थोड़ी हल्की है, लेकिन इसके तेज होने पर बाढ़ में और मुश्किल बढ़ सकती है.

-यमुना के जलस्तर में थोड़ी गिरावट

यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार को 208.66 मीटर तक पहुंच गया था. रात 11 बजे के बाद इसमें कमी आने लगी. शुक्रवार सुबह आठ बजे यह नीचे गिरकर 208.44 मीटर तक पहुंचा. जलस्तर में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी यमुना खतरे के निशान 205.33 से तीन मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है.

-पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

बाढ़ का पानी विकास मार्ग पर आने से आईटीओ की ओर जाने वाला यातायात प्रभावित है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस रास्ते पर आने से बचे. वह अक्षरधाम-निजामुद्दीन-आईटीओ के रास्ते NH 24 से यात्रा कर सकते हैं.

-जाम में फंसीं गाड़ियां

बाढ़ से जूझ रही दिल्ली के बीच अब आज सुबह अक्षरधाम रोड पर भीषण जाम लग गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से विकास मार्ग पर भी वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया गया है. प्रतिबंध होने की वजह से अक्षरधाम वाले रोड पर भीषण जाम लग गया है.

- नोएडा में भी हाई अलर्ट

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बीच अब नोएडा के लिए भी यमुना खतरा बनती दिख रही है. यमुना से लगते इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के मोनिस्ट्री, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, चांदनी चौक में हालात बेहद खराब है तो जैतपुर, मॉडल टाउन, गुजरावाला, मुखर्जीनगर गीता कॉलोनी, रिंग रोड पर भी हर तरफ पानी भरा है.

-कम होगा यमुना का जलस्तर?

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर पर आ गया है. हालांकि यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. रात 2 बजे यमुना का लेवल 208.54 मीटर था, अगले 24 घंटे में यमुना का लेवल कम होने की उम्मीद है.

-आज और बढ़ेंगी दिल्ली की मुसीबत

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े पानी को एनसीआर आने में तीन दिन लगते हैं, मंगलवार को साढ़े 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो आज दिल्ली की मुश्किल बढ़ाएगा.

-परेशानियों से जूझ रहे लोग

यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते दिल्ली की बाढ़ की तस्वीरें लगातार आ रही हैं, जिसमें लोग परेशानियों से जूझते नजर आ रहे हैं. 

-ITO रोड पर भरा पानी 

यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली की ITO रोड पर जलभराव की स्थिति है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

-खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना

यमुना नदी का पानी अभी-भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों से फिलहाल 23 हजार से ज्यादा लोगों रेस्क्यू किया जा चुका है. यमुना का पानी 208.63 मीटर पर बह रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्लीवालों के लिए बड़ी राहत, यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू

-DDMA मोबाइल पर भेज रहा है अलर्ट

राजधानी दिल्ली की यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है. यमुना खादर के इलाकों में पानी भरा हुआ है. दिल्ली में बाढ़ का पानी बुराड़ी, सोनिया विहार, खजूरी, उस्मानपुर शास्त्री पार्क, गांधी नगर, मयूर विहार आदि जगह पुश्ता रोड तक पहुंच रहा है. बाढ़ के खतरों को देखते हुए डीडीएमए मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है. साथ ही सलाह दी जा रही है कि लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. 

यह भी पढ़ें- कश्मीर के शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने 3 बाहरी मजदूरों को मारी गोली  

टूट गया अलीपुर बांध

दिल्ली की बाढ़ का असर एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद-बागपत सीमा पर यमुना के तेज़ बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तटबंध में 30 से 35 मीटर तक कटान हुआ है जिसे भरने की कोशिश हो रही है. बांध टूटने से हज़ारों बीघा फ़सल जलमग्न हो गई और ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-Video: फ्रांस में कुछ इस तरह से हुआ पीएम मोदी का स्वागत, पीएम मोदी को देख झूमे लोग

बांध टूटने से दिल्ली में यमुना का जलस्तर और बढ़ने का ख़तरा भी है, साथ ही बागपत ज़िले पर भी ख़तरा मंडराने लगा है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर बांध की टूटे हिस्से के मरम्मत का काम कर रही है लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है. 

-पीएम मोदी ने फ्रांस से जाना दिल्ली का हाल

इस बीच फ्रांस के विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को फोन मिलाया और दिल्ली की बाढ़ को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा जरूरी सहायता प्रदान करने की बात भी कही हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi floods live updates 14 july yamuna water level himachal haryana up uttarakhand punjab rain news
Short Title
SC के करीब पहुंचा बाढ़ का पानी, फ्रांस में बैठे PM Modi ने LG से फोन पर पूछा दिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi और नोएडा में बारिश शुरू होने पर भीगने से बचने के लिए NH-9 पर पुल के नीचे खड़े लोग.
Caption

Delhi और नोएडा में बारिश शुरू होने पर भीगने से बचने के लिए NH-9 पर पुल के नीचे खड़े लोग.

Date updated
Date published
Home Title

बाढ़ से बेहाल दिल्ली, ISBT के अंदर घुसा पानी, आफत में लोगों की जान