डीएनए हिंदी: यमुना की बाढ़ का पानी सड़कों से धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन तेज बारिश, अब भी चुनौती बनी हुई है. कई रूट पर ट्रैफिक बंद था, जिसे फिर से शनिवार को बहाल किया गया है. कुछ प्रमुख मार्ग अभी भी यातायात के लिए बंद हैं. 

शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एक एडवाइजरी के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे यमुना का जलस्तर घटकर 207.67 मीटर रह गया, जिससे सड़कों पर जमा पानी कुछ कम हुआ है. इसमें कहा गया है कि सुबह 11 बजे तक कुछ सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंधों में राहत दी गई, जबकि कुछ सड़कें बंद रहीं.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मणिपुर-राफेल पर पीएम मोदी को घेरा, स्मृति ईरानी ने वंशवाद पर कर दिया ट्रोल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 'बुलेवार्ड रोड - सर्विस रोड, युधिष्ठिर सेतु के नीचे बायां मोड़ - रिंग रोड, चंदगी राम अखाड़ा से मुकरबा चौक और चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज तक दोनों मार्ग यातायात के लिए खोल दिए गए हैं. मथुरा रोड से रिंग रोड मार्ग तक भैरों मार्ग, आईटीओ से लक्ष्मी नगर तक विकास मार्ग, शांति वन से गीता कॉलोनी तक निषाद राज मार्ग के दोनों ओर सड़कें खोल दी गई हैं.

किन सड़कों पर है बाढ़ की स्थिति, कहां-कहां बंद हैं रूट?

सड़क के जो हिस्से अभी भी आवाजाही के लिए बंद हैं, उनमें रिंग रोड - मंजनू का टीला, आईएसबीटी से शांति वन, आईपी फ्लाईओवर से आईपी डिपो तक दोनों रास्ते, रिंग रोड पर आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से आईएसबीटी मार्ग, सलीम गढ़ बाईपास, पुराना लोहे का पुल पुस्ता से शमशान घाट, बाहरी रिंग रोड - मुकरबा चौक से वजीराबाद मार्ग और रिंग रोड पर शांति वन से राजघाट तक शामिल हैं. 

कश्मीरी गेट अभी तक है बंद, इन सड़कों पर भी एंट्री बैन

पुलिस ने कहा कि कश्मीरी गेट बस अड्डा बंद है. पुलिस ने कहा कि सिंघू बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं या सेवाओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. 

निचले इलाकों में जाने से बचें लोग

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर यात्रियों को निचले इलाकों की यात्रा की योजना स्थगित करने और किसी भी स्थिति में बंद सड़कों से बचने की सलाह दी जाती है. 

इसे भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस में गुजरात HC के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

गीता कॉलोनी तक इन गाड़ियों की है एंट्री

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि प्रगति मैदान टनल पर यातायात की आवाजाही सामान्य है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि शांति वन से गीता कॉलोनी तक सड़क के दोनों ओर के मार्ग केवल कार, ऑटो और हल्के वाहनों के लिए खोले गए हैं. बृहस्पतिवार को यमुना नदी के अब तक के उच्चतम स्तर 208.6 मीटर तक बढ़ने के बाद कई सड़कें बंद कर दी गई थीं. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Flood Traffic Advisory Major Colony key Routes Opened As Yamuna Water Recedes
Short Title
दिल्ली में बाढ़ का पानी हुआ कम तो खुलीं ये सड़कें, पढ़ें नई ट्रैफिक एडवाइजरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police Traffic advisory
Caption

Delhi Police Traffic advisory 

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में बाढ़ का पानी हुआ कम तो खुलीं ये सड़कें, पढ़ें नई ट्रैफिक एडवाइजरी