डीएनए हिंदी: Delhi News- देश की राजधानी दिल्ली के पॉश एरिया पीतमपुरा में गुरुवार देर रात एक घर में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष बताए गए हैं. हालांकि आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर भीषण आग में घिरे 4 मंजिला घर से 1 व्यक्ति को जिंदा बचाने में सफलता हासिल की है. देर रात तक दिल्ली फायर सर्विस के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे हैं. आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
रात 8 बजे लगी थी आग
पीतमपुरा इलाके के ZP ब्लॉक के एक चार मंजिला घर में गुरुवार रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई. आग बेहद तेजी से घर की पहली और दूसरी मंजिल पर फैल गई. घर में आग लगी देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम और दिल्ली फायर सर्विस को दी. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं. भीषण आग के बीच बिल्डिंग से 6 लोगों को झुलसी हुई हालत में रेस्क्यू किया गया. सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां 3 महिलाओं और दो पुरुषों ने दम तोड़ दिया. एक अन्य अब भी घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है. देर रात तक मरने वालों की पहचान करने की कोशिश चल रही थी.
इतनी भयानक आग कि लगानी पड़ी 7 गाड़ियां
मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी आग इतनी भीषण थी कि फायर सर्विस को उसे बुझाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए अपने 7 फायर टेंडर मौके पर लगाने पड़े हैं. इसके बाद करीब 3 घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाने में सफलता मिली है.
#WATCH | Delhi: SK Dua Fire Officer for the Delhi Fire Service says, "We received information of fire at a house in the Pitampura area. 7 fire tenders are present at the spot... Six people were evacuated immediately by the fire service..." https://t.co/5KgCA9RLE5 pic.twitter.com/gc5tDygb9X
— ANI (@ANI) January 18, 2024
रूम हीटर के कारण आग लगने का शक
दिल्ली में इस समय ठंड नए रिकॉर्ड बना रही है. भयानक शीतलहर के बीच घरों में रूम हीटर चलाना या अंगीठी जलाना आम बात है. फायर सर्विस के अधिकारियों का मानना है कि आग रूम हीटर या अंगीठी के कारण ही लगी है. रूम हीटर के कारण वायरिंग ओवरलोड होने से शॉर्ट सर्किट होने या हीटर के करीब कोई ज्वलनशील चीज के अचानक आग पकड़ लेने से हादसा होने की संभावना ज्यादा जताई गई है. अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के पॉश इलाके पीतमपुरा में 5 लोग आग में जिंदा जले, 4 मंजिला घर में लगी आग में 1 को बचाया गया