डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के फिरोज शाह कोटला (Feroz Shah Kotla) किले में नमाज अदा करने के लिए श्रद्धालुओं को अब 25 रुपये देने होंगे. टिकट खरीदने के बाद ही अंदर जाकर नमाज अदा करने की इजाजत मिलेगी. पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं होती थी.
अब फिरोज शाह कोटला फोर्ट में नमाज अदा करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. पहले हर शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के लिए इकट्ठा होते थे.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने फिरोज शाह कोटला में नमाज अदा करने आने वालों के लिए टिकट अनिवार्य करने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी पुरातत्व के पास है.
Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा का Video आया सामने, पत्थर बरसाते नजर आए दंगाई
कुछ लोगों ने जताया था ऐतराज
यह भी कहा जा रहा है कि कुछ पर्यटकों ने शिकायत की थी कि जब उन्हें परिसर में टिकट लेने के बाद दाखिल होने की इजाजत मिल रही थी तब नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को विशेष छूट क्यों दी जा रही है.
Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के 14 आरोपी गिरफ्तार, FIR में हुआ यह अहम खुलासा
फैसले से नाराज है मुस्लिम समुदाय
मुस्लिम समुदाय ASI के इस फैसले के खिलाफ है. ASI ने इस मस्जिद में आने पर रोक नहीं लगाई है. जब से टिकट लगाया गया है फिरोज शाह कोटला में कम संख्या में लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि विरोध के बाद ASI अपना फैसला वापस लेता है या नहीं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
दिल्ली के Feroz Shah कोटला में नमाज के लिए लेना होगा 25 रुपये का टिकट, जानिए वजह