Delhi Dharam Sansad: दिल्ली में शनिवार (16 नवंबर) को यमुना खादर में धर्म संसद के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. धर्म संसद में पूरे देश से साधु-संतों का जमावड़ा होने का दावा किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि धर्म संसद में साधु-संत सरकार से सनातन बोर्ड के गठन की मांग करेंगे. यह मांग हाथों में संविधान की कॉपी लेकर की जाएगी, जिसमें सभी धर्मों के लिए समान अधिकार होने की बात कही गई है. आयोजकों का कहना है कि धर्म संसद किसी एक दल की नहीं है. इसमें भाग लेने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Keriwal) समेत तमाम विपक्षी नेताओं को भी न्यौता भेजा जा रहा है.
'वक्फ बोर्ड के समय ही बनना चाहिए थे सनातन बोर्ड'
यमुना खादर में धर्म संसद से पहले शुक्रवार दोपहर 2 बजे सनातन यात्रा का आयोजन किया जाएगा. धर्म संसद का आयोजन करा रहे देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि धर्म संसद में साधु संत सनातन बोर्ड की मांग करेंगे. संत अपने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर देश के सांसदों से इसे बचाने की अपील करेंगे. हम जहां जाएंगे संविधान को लेकर जाएंगे, जिसमें सबको समान अधिकार दिए गए हैं. सनातन बोर्ड का गठन वक्फ बोर्ड के समय ही हो जाता तो तभी सबके साथ न्याय हो जाता. संविधान कहता है कि सबको धर्म के पालन का समान हक है, लेकिन हिंदुओं के मंदिर तो सरकार के अंडर में हैं. धर्म को बचाने के लिए हम अपने मौलिक अधिकार की मांग करेंगे.
धीरे-धीरे करके हमसे सब छीन लिया जाएगा. आपकी आस्था के साथ-साथ आपकी बहन-बेटियों के साथ दुराचार किया जाएगा !
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) November 13, 2024
इसकी शुरुआत हो चुकी है परिस्थितियां बत से बत्तर होने से पहले...
जगो सनातनी-जगो हिन्दुओं 🚩
16 नवंबर, “सनातन धर्म संसद” चलो दिल्ली
दोपहर : 01 बजे
जगराम गार्डन, यमुना… pic.twitter.com/boR2hephw7
'हिंदू वोट हर पार्टी लेती है, लेकिन सनातन की बात नहीं करतीं'
देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा, 'हिंदुओं की सभी सांसदों से अपील है कि हिंदुओं के अधिकारों को लेकर अपील करें. हर पार्टी को हिंदुओं का वोट मिलता है, लेकिन सनातन के लिए कोई चर्चा नहीं करता है. आखिर हिंदुओं के अधिकार क्यों छीने गए हैं. मंदिरों के प्रसाद में मिलावट हो रही है. हिंदू धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. हम सांसदों से मांग करेंगे कि सरकार से सनातन बोर्ड बनाने के लिए कहें और प्रसाद में मिलावट करने वालों पर कार्यवाही कराएं.'
'सभी पार्टियों को भेजेंगे न्यौता, मांगेंगे सनातन बोर्ड के निर्माण में सहयोग'
देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि धर्म संसद में शामिल होने के लिए आज सभी पार्टी के लोगों को न्यौता जाएगा, चाहे कोई भी पार्टी हो. इनसे अपेक्षा होगी कि सनातन बोर्ड के निर्माण में सहयोग करें. दिल्ली में कथा कर रहे हैं, इसलिए यहां के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भी न्यौता भेजेंगे. सनातन बोर्ड के निर्माण में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद है. कांग्रेस में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष (LoP) राहुल गांधी को न्यौता जाएगा. हम चाहते हैं ये दोनों नेता कहें कि सनातन बोर्ड होना चाहिए. BJP में जेपी नड्डा को न्यौता भेजा जाएगा. NCP के शरद पवार और सपा के अखिलेश यादव, BSP कीं मायावती, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे, सभी को हम धर्म संसद में आने का न्यौता भेज रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Dharam Sansad के लिए जोरशोर से प्रचार चल रहा है.
दिल्ली में 16 को धर्म संसद में होगी सनातन बोर्ड की मांग, राहुल-केजरीवाल को भी देंगे न्यौता