डीएनए हिंदी: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीते 22 फरवरी को रोहिणी के बेगमपुर इलाके के कुछ लोगों की नजरें बीच सड़क पर खून से लथपथ लाश पर पड़ी. सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान दूध का कारोबार करने वाले प्रदीप के रूप में की गई.
इधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान सामने आया कि प्रदीप की हत्या गोली मारकर की गई थी. वहीं अब मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रदीप की पत्नी सीमा का पिछले 8 सालों से अवैध संबंध चल रहा था. जब सीमा के पति को इस बात का पता चला तो उसने इसे लेकर विरोध जताया. हालांकि पत्नी को यह बात रास नहीं आई और उसने खुद ही अपना सुहाग उजाड़ने की साजिश रच डाली.
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित सिख संगठन SFJ पर बड़ी कार्रवाई, App और वेबसाइट समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक
इसके लिए सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पांच सुपारी किलर हायर किए. पति प्रदीप की हत्या के लिए 4-4 लाख की कीमत तय की गई. इसके बाद दूध व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.
पुलिस ने बताया, मृतक प्रदीप की पत्नी सीमा का गौरव तेवतिया नाम के एक शख्स के साथ पिछले 8 सालों से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा है. गौरव सीमा के घर किराएदार के रूप में रहता था. हालांकि हत्या के बाद से ही वह घर छोड़कर फरार था. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली जिसके अनुसार गौरव की लोकेशन नोएडा में मिली.
पता सामने आते हैं पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को धर दबोचा. इसके अलावा प्रदीप की पत्नी सीमा को भी हिरासत में ले लिया गया है. गौरव और सीमा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. इस दौरान दोनों ने अपने जुर्म को कुबूल किया. उन्होंने बताया कि वे पिछले 8 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. वहीं जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो वह इस रिश्ते का विरोध करने लगा. यही वजह रही कि सीमा और गौरव ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ें- Delhi के अस्पताल में हुई अमेरिकी महिला की सर्जरी, डॉक्टरों ने शरीर से निकाले 3 जिंदा कीड़े
गौरव ने 5 शूटर (रिंकू, सौरभ, प्रशांत, प्रविंदर, विशन) को हत्या करने की सुपारी दी. सभी को 4-4 लाख रुपये दिए गए. मौका पाते ही आरोपियों ने प्रदीप की हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने सीमा और गौरव समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक, 2 तमंचे और 6 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए गए हैं.
(रिपोर्टर- नीरज गौड़)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Delhi: 8 सालों से चल रहा था अवैध प्रेम प्रसंग, पति को लगी भनक तो करवा दी हत्या