डीएनए हिंदी: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के पिता द्वारा उसका रिश्ता कहीं और तय कर देने पर एक सनकी प्रेमी ने 22 वर्षीय लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई, प्रेमिका पर हमला करने के बाद आरोपी युवक ने घर जाकर खुद आत्महत्या कर ली.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, 21 फरवरी के दिन लड़की के पिता ने बेटी पर जानलेवा हमला होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. लड़की के सिर पर गंभीर चोट आई है जिसके चलते उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: 8 सालों से चल रहा था अवैध प्रेम प्रसंग, पति को लगी भनक तो करवा दी हत्या
इधर घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 यानी हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई.
इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गाजियाबाद के लोनी इलाके में पहुंची. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. युवक आत्महत्या कर चुका था.
पुलिस के मुताबिक, लड़की और लड़का दोनों एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे. फिलहाल लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
(रिपोर्टर- नीरज गौड़)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Delhi: प्रेमिका का रिश्ता तय होने पर भड़का सनकी प्रेमी, पहले लड़की का सिर फोड़ा फिर कर ली आत्महत्या