Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू होने से महज 12 घंटे पहले बड़ी कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी गौरव को 5 लाख रुपये कैश लेकर जाते हुए पकड़ा गया है. गौरव को गिरीखंड नगर में इतनी मोटी रकम के साथ पकड़ा गया है. BJP ने इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिये AAP और मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला है, जबकि AAP ने इसे BJP की साजिश बताया है. उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा यमुना नदी में जहर मिलाने का आरोप लगाकर हरियाणा को बदनाम करने की साजिश रचने के लिए किया गया है. ये दोनों कार्रवाई AAP नेताओं के भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) से मुलाकात करने के बाद हुई है. इस मुलाकात में आप नेताओं ने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने और लोगों को मतदान करने से रोकने के लिए जानबूझकर उनकी उंगली पर काली स्याही लगाने का आरोप लगाया था.

दिल्ली पुलिस ने की है गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने गिरीखंड नगर में सरकारी गाड़ी में सवार गौरव को 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. चुनाव आचार संहिता के तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा का कैश बिना उचित दस्तावेजों या पूर्व घोषणा के साथ लेकर चलना गैरकानूनी है. इस कारण दिल्ली पुलिस ने गौरव और सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरव ने पुलिस को बताया है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करता है. उसने अपना घर बेचकर दूसरी जगह घर खरीदा है. ये 5 लाख रुपये इसी डील के हैं. इस कैश का उसके पास सबूत भी है, जो वह पुलिस को दिखा सकता है. पुलिस फिलहाल उसकी बातों की पुष्टि कर रही है. आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया गया है.

AAP बोली- यह पार्टी को बदनाम करने की BJP की साजिश
आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को भाजपा की तरफ से प्लांटेड बताया है. पार्टी ने कहा है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने साफ तौर पर इसे अपना पैसा बताया है. दिल्ली पुलिस को वहां कुछ नहीं दिख रहा है, जहां झुग्गियों में भाजपा वाले खुलेआम सच में पैसे बांट रहे हैं. वहां दिल्ली पुलिस आंख पर पर्दा डाले हुए बैठी है. कुछ दिन पहले भी भाजपा वाले पंजाब नंबर की फर्जी गाड़ी खड़ी करके दिल्ली पुलिस के जरिये कैश पकड़ने की झूठी खबर फैला चुके हैं, जबकि वह आप को बदनाम करने की साजिश थी.

भाजपा नेताओं ने वीडियो शेयर करके बोला आप पर हमला
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए युवक के बयान वाला वीडियो शेयर करके भाजपा नेताओं ने भी आप पर हमला बोला है. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में 5 लाख के साथ पकड़ा गया. कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है.'

इसी वीडियो को दिल्ली भाजपा ने भी शेयर किया है. दिल्ली भाजपा ने एक्स पर लिखा,'आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया. खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में और कल नौटंकी करने के लिए इल्जाम लगा रही थीं कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं? फिर ये कौन है?? हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को.'

केजरीवाल के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज हुई है FIR
हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने के आरोपों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है. केजरीवाल के खिलाफ शाहबाद निवासी जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है. मनचंदा ने केजरीवाल पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, दो प्रदेशों के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा192, 196(1), 197(1), 248(a) और 299 के तहत FIR दर्ज हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Cm atishi personal assitant pankaj arrest with rs 15 lakh cash by delhi police FIR on arvind kejriwal in yamuna water poison row election commission of india read Delhi News
Short Title
वोटिंग से 12 घंटे पहले 15 लाख रुपया कैश ले जाता मिला आतिशी का पीए, केजरीवाल पर भ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal Atishi
Date updated
Date published
Home Title

वोटिंग से 12 घंटे पहले 5 लाख रुपया कैश ले जाता मिला आतिशी का पीए? केजरीवाल पर भी FIR

Word Count
817
Author Type
Author