डीएनए हिंदी: दिल्ली की विवादित आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया सीबीआई और ईडी के रडार पर हैं. इस बीच सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. मनीष सिसोदिया के लिए झटका यह है कि इस चार्जशीट में पहली बार उनका नाम भी जुड़ गया है. उन्हें इस केस में आरोपी भी बनाया गया है. 

बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े आरोपों के चलते जांच के दौरान उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों ने ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है. मनीष सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. 

राहुल गांधी को अब कुछ दिन आम आदमी की तरह बिताने चाहिए, पढ़ें लुटियंस दिल्ली से दूर होने में कैसे है फायदा

मनीष सिसोदिया के अलावा 3 और हैं आरोपी

मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. आबकारी नीति के मामले में सीबीआई की चार्जशीट में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें मनीष सिसोदिया के अलावा बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है.

सेना में हवलदार है ये पहाड़ी बकरी, सैनिकों के साथ सुबह लगाती है रेस

मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि शराब नीति को लेकर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी पूछताछ की जा चुकी है. सीबीआई ने 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे. पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं और इसीलिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. 

राहुल गांधी को अब कुछ दिन आम आदमी की तरह बिताने चाहिए, पढ़ें लुटियंस दिल्ली से दूर होने में कैसे है फायदा

मनीष सिसोदिया पर लगे ये आरोप

मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों की बात करें तो उपराज्यपाल और दिल्ली के सीएम को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना शराब नीति में बदलाव किया था. इसके अलावा अब यह भी आरोप है कि सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर 144.36 करोड़ रुपये के टेंडर लाइसेंस फीस माफ कर दी. सिसोदिया पर आरोप हैं कि शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा इससे मिले कमीशन का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया. इसको लेकर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi cbi excise policy case manish sisodia chargesheet name accuse wife hospitalized liquor scam case
Short Title
CBI ने बढ़ाई मनीष सिसोदिया की मुसीबतें, चार्जशीट में पहली बार दर्ज किया मनीष सिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi cbi excise policy case manish sisodia chargesheet name wife hospitalized liquor scam case
Caption

Manish Sisodia

Date updated
Date published
Home Title

CBI ने बढ़ाई मनीष सिसोदिया की मुसीबतें, शराब घोटाले की चार्जशीट में बना दिया आरोपी