डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में एक बार फिर बिल्डिंग ढहने का हादसा हुआ है. ओखला इलाके में हुए इस हादसे में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 13 मजदूर मलबे के कारण गुरुवार को बेसमेंट के अंदर फंस गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मौके पर फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, जिसमें 4 मजदूरों को गंभीर हालत में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी मजदूरों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनमें से कई घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बेसमेंट की दीवार गिरने से हुआ हादसा
ANI के मुताबिक, हादसा ओखला इलाके के फेस-2 में प्लॉट संख्या A-99/1 पर हुआ है, जहां एक बिल्डिंग बनाई जा रही है. हादसे के समय निर्माणाधीन बिल्डिंग में 13 मजदूर बेसमेंट के अंदर काम कर रहे थे. इसी दौरान बेसमेंट की एक दीवार अचानक किसी कारण से ढह गई. दीवार ढहने के कारण मलबे ने बेसमेंट का रास्ता बंद कर दिया. कई मजदूर मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए.
VIDEO | An under-construction building collapses in Delhi's #Okhla area. Rescue work underway. More details are awaited. pic.twitter.com/88BBNu4mSe
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2023
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची मौके पर
बिल्डिंग गिरने की घटना की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने तत्काल मलबा हटाने और अंदर फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया. अथक मेहनत के बाद बेसमेंट के अंदर फंसे 13 मजदूर रेस्क्यू कर लिए गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
13 persons have been pulled out under the debris of building materials under which they were trapped after the basement wall of an under construction building collapsed in Delhi's #Okhla phase-2 area. Out of which 4 persons have been shifted to hospital who got serious injuries:… pic.twitter.com/fvhQjhiXSC
— United News of India (@uniindianews) August 24, 2023
हादसा होते ही जमा हो गई भारी भीड़
बिल्डिंग गिरने की सूचना बेहद तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इनमें अंदर फंसे मजदूरों के परिजन भी थे, जो कई बार बेहद उग्र होते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखी. बाद में सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर लेने के बाद लोग शांत हुए. अधिकारियों का कहना है कि दीवार गिरने के कारण की जांच की जाएगी. साथ ही बिल्डिंग का नक्शा और निर्माण में उपयोग किए जा रहे मटीरियल की भी जांच होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Building Collapse: दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 13 मजदूर बेसमेंट में दबे, 4 की हालत गंभीर