डीएनए हिंदी: दिल्ली के बजट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi Government VS MHA) के बीच चल रहा टकराव अब खत्म हो सकता है. केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट को अप्रूव कर दिया है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बजट में विज्ञापन के खर्च को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. आज ही सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने पीएम से दिल्ली के बजट को पास करने की गुहार लगाई थी.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने की तारीख 21 मार्च तय की थी लेकिन इस बजट पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ब्रेक लगा दिया था. इसके चलते दिल्ली के बजट पर दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार टकराव शुरू हो गया था. इस मुद्दे पर बीजेपी ने AAP पर जानबूझकर बजट को लेट करने का आरोप लगाया था जिससे एक नया टकराव पैदा हो गया था.
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, 'सब गिरफ्तार लेकिन अमृतपाल सिंह क्यों फरार?'
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज तक किसी भी राज्य के बजट को कभी रोका नहीं गया था लेकिन पहली बार दिल्ली सरकार के बजट पर ब्रेक लगा दिया गया है जिसके चलते दिल्लीवासियों को नुकसान हो सकता है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हाथ जोड़कर गुजारिश की थी कि वे दिल्ली का बजट पास कर दें.
बता दें कि दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सुबह कहा था कि गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए बजट फाइल प्रत्यक्ष और ईमेल दोनों के माध्यम से भेजी गई है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को पेश किया जाना था जिसे रोक दिया गया है और इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र सरकार ने विभिन्न मदों में आवंटन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केंद्र सरकार ने दे दी दिल्ली के बजट को हरी झंडी, केजरीवाल ने हाथ जोड़कर की थी गुजारिश