Delhi News: दिल्ली में भाजपा हेडक्वार्टर के बाहर एक संदिग्ध बैग मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया. किसी ने काले रंग का लैपटॉप बैग बीच सड़क पर लावारिस रखा छोड़ दिया. लोगों ने इसे देखा और बम होने की अफवाह फैल गई, जिससे इलाके में अफरातफरी फैल गई. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बम स्क्वॉयड को भी सूचना दे दी गई. दिल्ली पुलिस ने सड़क का वह हिस्सा सील कर दिया है, जहां बैग मिला है. फिलहाल बैग पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
#WATCH | Delhi: An unattended bag was found near the Delhi BJP office today. The area was cordoned off and the bag was confiscated by police.
— ANI (@ANI) December 20, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/1q712tR8Vc
जांच के बाद सामने आई ये बात
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के बाद बैग के अंदर कैमरामैन से जुड़े उपकरण पाए गए. जानकारी के मुताबिक, थोड़ी देर में संबंधित कैमरामैन भी पुलिस के पास पहुंच गया. वह किसी मीडिया हाउस से जुड़ा हुआ था और गलती से सड़क पर बैग भूल गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली है.
चुनावी गहमागहमी के कारण हाई अलर्ट पर है राजधानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा इस समय संसदीय सत्र भी चल रहा है. संसदीय सत्र के चलते सभी वीआईपी की मौजूदगी भी राजधानी में ही है. ऐसे में किसी भी तरह की बड़ी घटना को अंजाम देने पर देशविरोधी तत्वों की नजरें लगी रहती हैं. इसी कारण दिल्ली पुलिस ने इंटरनल हाई अलर्ट जारी कर रखा है. इसी के चलते भाजपा दफ्तर के पास लावारिस बैग मिलने की खबर के फौरन बाद पूरा अमला एक्टिव हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में भाजपा हेडक्वार्टर के बाहर मिला संदिग्ध बैग, इलाका सील, बम स्क्वॉयड बुलाया गया