New Delhi Railway Station पर बम धमाके की साजिश नाकाम कर दी गई है. रेलवे स्टेशन पर दो ग्रेनेड जैसी बॉल्स मिली हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म से महज 100 मीटर दूर कूड़े के ढेर में एक बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था. शुक्रवार रात ग्रेनेड मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और पूरे इलाके को सील कर दिया. इसकी जानकारी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को भी दी गई. NSG के बम डिस्पोजल स्क्वॉयड ने मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे तक दोनों ग्रेनेड की जांच की और रोबोट की मदद से उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया. इस दौरान पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना रहा. रेलवे स्टेशन के अंदर ये बैग पहुंचाने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.
कूड़े के ढेर में बैग देखकर बताया पुलिस को
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ वाले हिस्से में यार्ड के अंदर कूड़े के ढेर में एक बैग पड़ा था. प्लेटफॉर्म से महज 100 मीटर दूर संदिग्ध बैग देखकर किसी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल पूरे एरिया को सील कर दिया. जानकारी मिलने पर NSG का बम डिस्पोजल स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंच गया. बैग की तलाशी लेने पर अंदर से दो ग्रेनेड जैसी चीजें बरामद हुईं, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज करने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया.
3 घंटे की मेहनत के बाद डिफ्यूज हुए दोनों ग्रेनेड
NSG के एक्सपर्ट्स ने करीब 3 घंटे तक दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज करने का ऑपरेशन चलाया. शुक्रवार रात 9 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची NSG टीम ने रात करीब 12 बजे दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया. रोबोट की मदद से दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान दोनों ग्रेनेड जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुए और चारों तरफ धुआं फैल गया. हालांकि इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ है.
क्या बताया है पुलिस ने
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6.30 बजे रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी. कूड़ेदान में मिले बैग को पुलिस और बम स्क्वॉयड, दोनों ने चेक किया था. बैग में कोई विस्फोटक नहीं था. बैग में दो ब्लास्ट सिमुलेशन बॉल्स मिली हैं, जो अमूमन डिफेंस ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाता है. ये घातक नहीं होते हैं और बहुत अहम विस्फोटक पदार्थ नहीं माना जाता है. हालांकि इस बात की जांच हो रही है कि ये रेलवे स्टेशन के अंदर कहां से पहुंचे हैं और किसने इन्हें कूड़े के ढेर में डाला था.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
New Delhi Railway Station पर धमाके की साजिश, कूड़े में मिले दो ग्रेनेड?, पढ़ें पूरी बात