Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी तेज होती जा रही है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच चुनावों की तारीख घोषित होने से पहले ही पोस्टर वार छिड़ी हुई थी, जो तारीख घोषित होने के बाद और ज्यादा तेज होने जा रही है. दोनों पार्टियां पोस्टरों के जरिये एक-दूसरे पर तंज कस रही हैं. भाजपा ने अपने पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर फोकस कर रखा है, तो आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पीएम आवास पर अपना फोकस कर रखा है. भाजपा ने केजरीवाल को 'टायलेट चोर' से लेकर 'राजा बाबू' तक के तौर पर दिखाया है तो पीएम मोदी को आप ने 'राजमहल वासी' दिखाया है.
9 दिन में आ गई पोस्टरों और वीडियो की बाढ़
पिछले 9 दिन के दौरान दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार और एडिटेड वीडियो की बाढ़ आ गई है. 31 दिसंबर से शुरू हुई इस तकरार में भाजपा ने 20 और आप ने 8 पोस्टर व एडिटेड वीडियो जारी किए हैं. भाजपा ने 8 जनवरी को ही केजरीवाल के 4 पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें केजरीवाल को टॉयलेट चोर बताया गया है.
दिल्ली के सीएम आवास को बताया लूट संग्रहालय
इसके अलावा उन्हें फिल्म राजा बाबू में गोविंदा वाले कैरेक्टर के रूप में दिखाया है. हाल ही में आई दुलकर सलमान की फिल्म लकी बसखर के नायक के तौर पर भी केजरीवाल को दिखाया गया है, जो बेहद भ्रष्टाचारी होता है. इसके अलावा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बताते हुए भाजपा ने उन पर जमकर तंज कसे हैं. इस आवास को लूट संग्रहालय से लेकर लूट का अड्डा तक बताया गया है.
आप का आरोप- पीएम आवास में लगाया 200 करोड़ रुपये का झूमर
आप ने जवाब में पीएम मोदी के आवास की लागत 2700 करोड़ रुपये बताते हुए उसमें 200 करोड़ रुपये का झूमर, 300 करोड़ रुपये का कालीन लगाए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही पीएम मोदी के पास 6700 जोड़ी जूते और 5000 सूट होने का भी आरोप आप ने अपने पोस्टर में लगाया है. साथ ही मांग उठाई है कि मोदी का राजमहल सभी को दिखाओ.
दिल्ली में 5 फरवरी को होना है मतदान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) की तारीख भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को जारी कर दी है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जिसके बाद 8 जनवरी को मतगणना की जाएगी. मतगणना में जीतने वाली टीम दिल्ली में अगली सरकार बनाएगी. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से आप ने 62 सीट जीती थी, जबकि 8 सीट भाजपा के खाते में गई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP और AAP में पोस्टर वार जारी, केजरीवाल को बनाया टायलेटचोर राजा बाबू